नोएडा के हाई प्रोफाइल सोसाइटी में 14 वीं मंजिल से गिरने से छात्र की मौत

ADVERTISEMENT

नोएडा के हाई प्रोफाइल सोसाइटी में 14 वीं मंजिल से गिरने से छात्र की मौत
Boy Fell Down From 15th Floor in Noida
social share
google news

Boy Fell Down From 14th Floor in Noida: नोएडा में एक अपार्टमेंट की 14 वीं मंजिल से गिरने से एक 15 साल के लड़के की मौत हो गई। ये वाक्या कैसे हुआ, पुलिस इसकी तफ्तीश कर रही है? पुलिस उपायुक्त (नोएडा) हरीश चंद्र ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।


ये वाक्या रविवार को सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में शनिवार करीब 1 बजे हुआ। मृतक लड़का 10वीं का छात्र था, जिस वक्त लड़का बालकनी से नीचे गिरा उस वक्त पूरा परिवार घर पर ही मौजूद था। पुलिस शुरुआती तौर पर इस मामले को खुदकुशी के मामले से जोड़ कर देख रही है। लड़के के पिता की दो साल पहले मौत हो चुकी है। आखिर रात एक बजे

कैसे ये लड़का बालकानी तक पहुंचा ?
कैसे और क्यों ये वाक्या हुआ ?

ADVERTISEMENT

हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। 

मृतक का नाम अंगद था। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना थाना सेक्टर 113 को दी गयी। सूचना मिलने के बाद थाना सेक्टर 113 मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि घटना के दौरान अंगद घर में ही था। पूरा परिवार सो रहा था। अंगद के पिता की मौत कोरोना काल के दौरान हो गयी थी तब से अंगद परेशान रहने लगा था। फिलहाल पुलिस शुरुआती जांच में पूरी घटना को सुसाइड केस मान रही है लेकिन पुलिस का कहना है कि वो सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।

ADVERTISEMENT

थाना सेक्टर 113 के SHO ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की रात करीब 2 बजे इस बाबत जानकारी मिली थी। परिवार मूलरूप से महाराष्ट्र का रहने वाला है। अंगद के पिता गुरुशरण सिंह की कोरोना के दौरान मौत हो गयी थी। परिवार में फिलहाल उनकी पत्नी, सास, बेटी और बेटा अंगद रहता था। मृतक के परिजनों और सोसायटी के गार्ड से पूछताछ की गई है।
 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜