उधार लिए पैसे नहीं चुकाने पर युवक को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा, पत्नी को किया अर्धनग्न

ADVERTISEMENT

उधार लिए पैसे नहीं चुकाने पर युवक को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा, पत्नी को किया अर्धनग्न
social share
google news

सत्यजीत कुमार के साथ गिरिडीह से सूरज सिन्हा की रिपोर्ट

उधारी का पैसा मांगने वाले शख़्स से आपका वास्ता तो ज़रूर पड़ा होगा. शायद हो सकता है कई लोग आपके उधारी का पैसा खा भी गए हों. उधार का पैसा वसूलने की ऐसी ही ख़ौफ़नाक वारदात झारखंड के गिरडीह से सामने आई. जहां सूद पर लिए पैसे को समय से नहीं लौटाना एक शख्स को बहुत महंगा पड़ा.

दरअसल, वारदात 20 सितंबर की है जब पैसे उधार लेने वाला व्यक्ति मंदिर में पूजा कर वापस लौट रहा था. इसी दौरान व्यक्ति से गुस्साए क़र्ज़दाता उससे बाइक छीन लेते हैं. उनका ग़ुस्सा वहीं शांत नहीं हुआ और लोगों ने उसे पोल से बांध कर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया.

ADVERTISEMENT

पाकिस्तान में दर्दनाक सज़ा: बच्चे ने चुराई केतली तो कुल्हाड़ी गर्म करके चटवाया!

जब इसके बात की जानकारी पीड़ित की पत्नी को होती है और वो नज़दीकी धनवान थाने में शिकायत करने पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस मौक़ा ए वारदात पर पहुंच कर आरोपी क़र्ज़दाता उमेश नायक को हिरासत में ले लेती हैं.

जानकारी के अनुसार विनोद नायक नाम के व्यक्ति ने कर्जदाता उमेश नायक से 50 हजार रुपए उधार लिए थे जिसे सूद समेत 80 हज़ार वापस करने की बात कही थी. मगर किसी कारण से वो उन्हें लौटने में असमर्थ रहा और फिर क़र्ज़दाता ने इस वारदात को अंजाम दिया.

ADVERTISEMENT

महिला सिपाही के साथ पुलिस अफसर मना रहा था रंगरलियां, पूल में नहाने का वीडियो वायरल

साथ ही पीड़ित की पत्नी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते वक़्त बताया कि जब वो बीच बचाव करने गई तो आरोपियों ने भद्दी-भद्दी गालियों दी और उसे अर्धनग्न करने की नियत से ब्लाउज़ फाड़ दिया.

ADVERTISEMENT

बहरहाल, आरोपी उमेश के पुत्र ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है और कहा कि पिता ने मुसीबत में समय पैसे दिए थे जिसे वो अब तक नहीं लौटा पाया. घटना के बाल झारखंड पुलिस ने उचित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

DSP हीरालाल सैनी का पूल के बाद अब बाथरूम का वीडियो वायरल, कई पोर्न वेबसाइट पर भी अपलोडFACEBOOK पर 'सपना' बन दोस्ती करने वाला निकला योगीराज, महिला से बोला : फिजिकल रिलेशन बनाओ वरना वायरल कर दूंगा फोटो

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜