तार काटकर सलमान खान के फार्म हाउस में घुस रहे थे दो लड़के, पकड़े गए, निकली नकली पहचान

ADVERTISEMENT

तार काटकर सलमान खान के फार्म हाउस में घुस रहे थे दो लड़के, पकड़े गए, निकली नकली पहचान
सलमान खान को मिल रही धमकी के मद्देनजर उनके फार्म हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई
social share
google news

Salman Khan Farmouse: पंजाब के गैंग्स्टरों का फिल्मी सितारे और बॉलीवुड के भाई सलमान खान को धमकी देने के किस्से तो अब शायद पुराने पड़ चुके हैं, लेकिन जो ताजा खबर सामने आई है उसने फिल्म एक्टर के साथ साथ मुंबई पुलिस तक को हैरत में डाल दिया है। खबर सामने आईहै कि सलमान खान के पनवेल वाले फॉर्म हाउस में दो लोगों ने जबरन घुसने की कोशिश की। हालांकि गनीमत ये रही कि सुरक्षा कर्मियों की मुस्तैदी से ये बला टल गई और दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने दोनों के गिरफ्तार कर लिया। हालांकि दोनों ने ही खुद को सलमान खान का जबरा फैन बताया। 

गैंग्स्टर से जान से मारने की धमकी मिली थी

बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमाम खान को पंजाब के गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली थी। और उस धमकी के बाद ही सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी। सलमान के आस पास किसी भी तरह से सिक्योरिटी कमजोर न पड़े इसके लिए सिक्योरिटी को जबरदस्त तरीके से टाइट कर दिया गया है। 

सलमान खान के अर्पिता फार्महाउस में घुसने की कोशिश में दो गिरफ्तार

जबरन खुलने की खबर से मचा हड़कंप

लेकिन जैसे ही सलमान खान के पनवेल फार्म हाउस पर दो लोगों ने जबरन घुसने की कोशिश की तो चारो तरफ हड़कंप मच गया। खुलासा ये हुआ है कि फार्म हाउस में  दो लोगों ने बाउंड्री के तार काटकर भीतर खुसने की कोशिश की थी। 

ADVERTISEMENT

तार काटकर घुसने की कोशिश

खुलासा हुआ है कि ये वाकया बीती 4 जनवरी को हुआ। दोनों घुसपैठियों ने फार्महाउस के चारो तरफ लगे पेड़ों और कटीले तारों की बाड़ को काटकर बाजे गांव में मौजूद अर्पिता फार्म हाउस में घुसने की कोशिश की। लेकिन उन लड़कों को ऐसा करते हुए सिक्योरिटी गार्ड ने देख लिया और उन्हें फौरन रोका। पूछे जाने पर दोनों ने अपने नाम और पते गलत बताए। तब सुरक्षा कर्मियों ने मौके पर पुलिस को बुलवा लिया। पुलिस के आते ही दोनों से जब पूछताछ हुई तो उनकी पहचान गलत निकली। इतना ही नहीं उन दोनों लड़कों ने अपने फर्जी आधारकार्ड भी बनवा रखे थे। लिहाजा पुलिस ने मामला दर्ज करके दोनों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया। 

सलमान खान को मिल रही धमकी

सलमान खान के फार्म हाउस में दो अनजान लोगों के जबरन घुसने की कोशिश करने का मामला बेहद गंभीर है। ऐसा इसलिए क्योंकि बीते बरसों में गैंग्स्टरों की तरफ से सलमान खान को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। सात समंदर पार बैठे गैंग्स्टर गोल्डी बराड़ और जेल में बंद पंजाब के खूंखार गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई बहुत पहले ही दबंग खान को जान से मारने की धमकी खुलेआम दे चुके हैं। यहां तक कि दो बार हमले की भी कोशिश की जा चुकी है। 

ADVERTISEMENT

पनवेल में मौजूद सलमान खान के फार्म हाउस में दो लोग फर्जी तरीके से घुस कर रहे थे, सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया

1998 से धमकी देने का सिलसिला

फिल्मी एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलने का सिलसिला 1998 से चल रहा है। उसी साल सलमान खान का नाम काला हिरण के शिकार के मामले में सामने आया था। और काला हिरण बिश्नोई समाज के लिए बेहद पवित्र माना जाता है। उस घटना के बाद से ही सलमान खान को लगातार धमकी दी जा रही है । यहां तक कि बिश्नोई समाज ने सलमान खान की फिल्मों का भी बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया था। यही मौका है जब गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पहली बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। यहां तक कि पुलिस की पूछताछ में भी लॉरेंस बिश्नोई ने खुलासा किया था कि उसने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है। 

ADVERTISEMENT

लॉरेंस ने कबूल किया था जुर्म

लॉरेंस ने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म भी कबूल कर लिया था। उसे ये भी कुबूल किया था कि सलमान खान को मारने के लिए ही उसने राजस्थान के गैंग्सट्र संपत नेहरा को सुपारी भी दे दी थी। खुलासा हुआ है कि संपत और उसके गुर्गों ने सलमान खान के घर की रेकी भी की। यहां तक कि उस समय संपत के पास हमला करने के लिए पिस्तौल भी मौजूद थी लेकिन वो दूरी ज्यादा होने की वजह से वो शूट नहीं कर सका। इसके बाद संपत नेहरा ने अपने ही गांव के दिनेश फौजी से स्प्रिंग राइयल भी मंगवाई थी, जिसे 3 से 4 लाख रुपये में खरीदा गया था। मगर सलमान खान पर हमला करने से पहले ही पुलिस ने संपत नेहरा को गिरफ्तार कर लिया था। 

गोल्डी बराड़ ने कहा, टारगेट पर है सलमान

इस बीच आजतक के साथ एक टेलिफोनिक इंटरव्यू के दौरान गैंग्स्टर गोल्डी बराड़ ने कहा था कि सलमान खान उनके टारगेट पर हैं और जिस रोज भी मौका मिला मार देंगे। इसी बीच पिछले साल 18 मार्च को सलमान खान को एक धमकी भरा ई मेल सामने आया ता। जिसमें लिखा था कि, ‘गोल्डी बराड़ को तेरे बॉस यानी सलमान खान से बात करनी है, इंटरव्यू देख लिया होगा उसने, अगर नहीं देखा तो बोल दिये कि देख ले। अगर मैटर क्लोज करना चाहते हो तो बात करवा दो फेस टू फेस करना है तो वो भी बता दो, देखो टाइम रहते इन्फॉर्म कर दिया अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा।”

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜