तो क्या रिया चक्रवर्ती झूठ बोलकर विदेश जाना चाहती हैं? हाईकोर्ट में CBI ने कहा!
Rhea Chakraborty Lying : हाईकोर्ट में सीबीआई ने फिल्म एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के दावों को चुनौती देते हुए उनके विदेश जाने पर रोक लगाने की अपील की।
ADVERTISEMENT
Rhea Chakraborty Lying : तो क्या रिया चक्रवर्ती झूठ बोलकर विदेश जाने की फिराक में हैं? ये सवाल इसलिए उठा क्योंकि देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई ने रिया की तरफ से अदालत में दिए गए दावों पर ही सवाल उठाते हुए ये बात कही है।
लुकआउट नोटिस सस्पेंड करने की मांग
असल में सीबीआई की एक लुकआउट नोटिस को लेकर रिया चक्रवर्ती की तरफ से हाईकोर्ट में अपनी याचिका दाखिल की गई है। और उसी याचिका में कहा गया है कि उनके खिलाफ जारी सर्कुलर को कुछ वक्त के लिए सस्पेंड कर दिया जाए ताकि वो अपने काम के सिलसिले में विदेश जा सकें।
नोटिस को हाईकोर्ट में चुनौती
फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों के मद्देनज़र रिया चक्रवर्ती ने सीबीआई की तरफ से जारी किए लुकआउट सर्कुलर नोटिस को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। फिल्म एक्ट्रेस ने इसके साथ ही कोर्ट से लुकआउट नोटिस को कुछ अरसे के लिए निलंबित करने की मांग की । रिया चक्रवर्ती की याचिका में कहा गया है कि उन्हें काम के सिलसिले में कई बार देश के बाहर जाना पड़ता है।
ADVERTISEMENT
ब्रांड एंबेसेडर तो कियारा आडवाणी हैं
सीबीआई ने रिया के दावों को चैलेंज किया है और हाईकोर्ट को बताया है कि रिया चक्रवर्ती जिस ब्रांड के एंबेसेडर होने का दावा कर रही हैं उसकी ब्रांड एंबेसेडर तो कियारा आडवाणी हैं। लिहा जा इस पूरे मामले की तफ्तीश के लिए वक्त की जरूरत है। इसके साथही सीबीआई ने अदालत से गुहार लगाई है कि रिया चक्रवर्ती को इस आधार पर विदेश जाने की अनुमति न दी जाए। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक वकील श्रीराम शिरसाट ने सीबीआई की ओर से जस्टिस एएस गडकरी और जस्टिस एससी चांडक की बेंच को बताया है कि जिस कंपनी के साथ जुड़ने का दावा रिया चक्रवर्ती ने किया है वो सही नहीं है। क्योंकि कियारा आडवाणी उस कंपनी के उत्पादों का प्रमोशन करती हैं।
हॉलीडे बेंच के पास जाने की सलाह
इस मामले में रिया चक्रवर्ती के वकील ने अदालत से अगली सुनवाई की तारीख शुक्रवार यानी 22 दिसंबर को तय करने की अपील की थी। मगर कोर्ट ने साफ शब्दों में कहा है कि इस मामले में कार्यवाही को जल्दी में नहीं निपटाया जा सकता, लिहाजा कोर्ट सीबीआई को रिया चक्रवर्ती मामले में जांच के लिए समय दे दिया है। अदालत ने रिया चक्रवर्ती को सुझाव भी दिया है कि अगर उन्हें जरूरत पड़े तो वो 26 दिसंबर को हॉलीडे बेंच के पास संपर्क कर सकती हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT