ड्रग्स और बॉलीवुड का कनेक्शन! अभी और कितने सितारों का लगेगा नंबर

ADVERTISEMENT

ड्रग्स और बॉलीवुड का कनेक्शन! अभी और कितने सितारों का लगेगा नंबर
social share
google news

फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, अनन्या पांडे, रिया चक्रवर्ती और अरमान कोहली। बॉलीवुड से जुडे ये वो चंद चर्चित नाम हैं, जो पिछले कुछ महीनों में ड्रग्स केस में एऩसीबी के निशाने पर रहे। शुरुआत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत केस में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी से हुई थी। इसके बाद व्हाट्सएप चैट लीक होने का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ कि बड़े-बड़े नामों पर फंदा कसने लगा।

दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को ड्रग्स केस में अपना पक्ष रखने के लिए एनसीबी दफ्तर के चक्कर लगाने पड़े। आर्यन ड्रग्स केस में एक्ट्रेस अनन्या पांडे को भी कई बार एनसीबी दफ्तर आना पड़ा। एक्टर अरमान कोहली तो अभी भी जेल में बंद हैँ। इन सब हाईप्रोफाइल मामलों से मुंबई एनसीबी जोन और इसके जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े मशहूर हो गए। कभी वानखेड़े मुंबई एय़रपोर्ट पर डिप्टी कस्टम कमिश्नर के रूप में बॉलीवुड कलाकारों के लिए खौफ का नाम थे और अब बतौर एनसीबी जोनल डायरेक्टर मायानगरी के सितारों के लिए खौफ बन गए।

समीर वानखेड़े को उस वक्त तगड़ा झटका लगा जब आर्यन ड्रग्स केस के एक गवाह प्रभाकर सैल ने हलफनामा देकर खुलासा किया कि उन्होंने केस के स्वतंत्र गवाह किरन गोसावी को सैम डिसूजा नामक शख्स से फोन पर बात करते सुना था जिसमें शाहरुख खान से 26 करोड़ की सौदेबाजी की बात हो रही थी जिसमें आठ करोड़ समीर वानखेड़े को मिलना था। सैल के बयान के बाद वानखेड़े के आसपास फंदा कसने लगा। एनसीबी हिरासत में बैठे आर्यन खान के साथ किरन गोसावी की ये सेल्फी और आर्यन के साथ पकड़े गए अरबाज मर्चेंट एनसीबी दफ्तर ले जाते बीजेपी कार्यकर्ता मनीष भानुशाली के इस वीडियो ने एनसीबी के कामकाज पर तमाम सवाल खड़े कर दिए। बाद में पता चला गोसावी धोखाधड़ी का पुराना आरोपी है और उसे पुणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

ADVERTISEMENT

आर्यन ड्रग्स केस में एक के बाद एक खुलासे होते गए। नवाब मलिक ने एक वीडियो जारी खुलासा किया कि क्रूज पार्टी के आयोजक काशिफ खान को समीर वानखेड़े ने छोड़ दिया। मलिक ने आरोप लगाया काशिफ खान ड्रग्स का धंधा करता है। इन तमाम आरोपों से समीर वानखेड़े की छवि तार-तार हो गई। साहसी और ईमानदार अफसर की छवि को धक्का लगा। अब सारी नजरें एसआईटी जांच पर हैं। ये जांच ना सिर्फ आर्यन खान के आरोपों का हिसाब करेगी बल्कि ये भी तय हो जाएगा कि समीर वानखेड़े पर लगे आरोपों में कितना दम है?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜