कम कपड़ों में Video Call पर Boyfriend से कर रही थी बात, पीछे से आ गया पति, एक सनसनीखेज खुलासा

ADVERTISEMENT

कम कपड़ों में Video Call पर Boyfriend से कर रही थी बात, पीछे से आ गया पति, एक सनसनीखेज खुलासा
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

22 साल छोटी बीवी के इश्क से बौखलाया पति

point

यूएई से वीडियो कॉल पर था बीवी का बॉयफ्रेंड

point

CCTV में दिखा था कातिल, नदी से बरामद लाश वाला सूटकेस

Chef Kill Wife While she was on Video Call: यूं तो सोशल मीडिया इन दिनों एक नई सनसनी है। जमाने में कहा जाने लगा है कि ये इकलौता मीडियम है जो सारे संसार की खबर रखता है। लिहाजा ये भी कहा जा सकता है कि ये सोशल मीडिया न जाने कितने लोगों के लिए आंख कान भी होता है। और यही सोशल मीडिया कई बार जान का दुश्मन भी हो जाता है। एक साल पहले इसी सोशल मीडिया की वजह से एक कत्ल हुआ था। और इत्तेफाक देखिये इसी सोशल मीडिया की बदौलत पुलिस को उस केस को सुलझाने में कामयाबी भी मिली। 

वीडियो कॉल पर था Boyfriend

29 अप्रैल 2023, दिन का वक्त था और सुमा बेगम अपने बॉयफ्रेंड के साथ वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। दोनों एक दूसरे की बातों में इस कदर खोए हुए थे कि आस पास क्या हो रहा है दोनों में से किसी को भी इस बात का अंदाजा भी नहीं हो रहा था। कि अचानक सुमा को अपनी गर्दन पर कुछ दबाव सा महसूस होता है और उसकी आंखें फटी की फटी रह जाती हैं। चेहरे की तमाम नसें तन जाती हैं उसका दम घुटने लगता है। वो छटपटाकर अपने हाथ पैर पटकती है मगर वो उस सिरे तक नहीं पहुँच पाती जहां से वो अपनी गर्दन पर कस रहे दबाव को कम कर सके। थोड़ी देर यूं ही छटपटाने के बाद उसके हाथ पैर ढीले पड़ जाते हैं। उसकी आंखें तो खुली थीं मगर अब उसकी सांस थम चुकी थी।

तार से घोट दी गर्दन

उसके फोन से लगातार आवाज आ रही थी जो उस शख्स को वहां से हटने और सुमा को छोड़ देने के लिए धमकी भी दे रहा था गुहार भी लगा था और विनती भी कर रहा था। मगर सुमा की गर्दन एक बार कसने के बाद तभी गर्दन छूटी जब सुमा की सांस छूटी। अब सवाल उठता है कि आखिर वो कौन था जिसने सुमा को उसके ही बॉयफ्रेंड के सामने उसका गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। वो कौन था जिससे सुमा का बॉयफ्रेंड उसे छोड़ने की गुहार लगा था। और वो कौन था जो सुमा के बॉयफ्रेंड को भी देख लेने की धमकी दे रहा था। ये हत्यारा कोई और नहीं था बल्कि खुद सुमा बेगम का शौहर अमीनन रहमान था। जिसने सुमा बेगम की तार से गर्दन घोंटने के बाद उसके बॉयफ्रेंड को धमकी दी थी कि अगला नंबर उसका है। इसके बाद रहमान ने सुमा की लाश को जिस तरह से ठिकाने लगाया वो और भी ज्यादा हैरान करने वाला निकला। रहमान ने सुमा की लाश को एक सूटकेस में पैक किया और घर के पास बहने वाली एक नदी के तेज बहाव में उसे बहा दिया। 

ADVERTISEMENT

22 साल की सजा सुनाई

हत्या की ये वारदात एक साल पहले पूर्वी लंदन के एक हिस्से में अंजाम दी गई थी। और हत्या के बाद रहमान ने अपने गुनाह पर पर्दा डालने की हर मुमकिन कोशिश की थी लेकिन कानून के शिकंजे में आने से वो खुद को बचा नहीं पाया। पुलिस ने आखिरकार रहमान का पता लगाकर उसे कानून के हवाले कर दिया और कानून ने अपनी पत्नी की हत्या के इल्जाम में रहमान को 22 साल की सजा सुनाई। सवाल उठता है कि जब सुमा बेगम शादी शुदा थी तो ऐसी कौन सी वजह थी कि उसकी जिंदगी में कोई और आ गया। और ऐसा क्या हुआ कि पति को अपनी पत्नी की बेवफाई इस कदर अखर गई कि उसने जान तक ले ली। 

Wife Killed By Husband
पूर्वी लंदन की इसी नदी में बहाया था लाश वाला सूटकेस

22 साल का था उम्र का फासला

तो इस किस्से सी शुरुआत करीब चार साल पहले हुई थी। साल 2019 में सुमा का निकाह शेफ अमीनन रहमान के साथ हुआ था। दोनों के बीच उम्र का अच्छा खासा फासला था। हालांकि ये रिश्ता दोनों के परिवारों की रजामंदी के साथ हुआ था इसलिए सुमा ने कभी अपना ऐतराज जाहिर ही नहीं किया। पेशे से शेफ अमीनन उसके बाद लंदन शिफ्ट हो गया क्योंकि उसको यहां एक बड़े रेस्टोरेंट में शेफ की नौकरी मिल गई थी। दोनों की शादी शुदा जिंदगी ठीक ठाक और राजी खुशी चल रही थी। उसकी दो औलादें थीं जिनके पालन पोषण में ही अब सुमा का ज्यादातर वक्त बीतने लगा। इसी बीच खाली वक्त में सुमा को टिक टॉक (TiK TOK) देखने का चस्का लग गया। और यहीं से उसकी जिंदगी ने ट्विस्ट ले लिया। 

ADVERTISEMENT

TiK TOK का चस्का और बॉयफ्रेंड

टिक टॉक पर सुमा की मुलाकात संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में रहने वाले शाहीन मियां से हुई। दोनों का तार्रुफ हुआ और बातचीत का एक न रुकने वाला सिलसिला शुरू हो गया। देखते ही देखते दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। दोनों का वक्त अब एक दूसरे के साथ बातचीत और प्यार मोहब्बत की बातों और यादों में ही कटने लगा। उनके बीच बातचीत घंटों के हिसाब से होने लगी। उम्र में शाहीन और सुमा दोनों ही बराबर थे इसलिए दोनों के बीच गहरी छनने भी लगी। दोनों के शौक भी मिल गए और दोनों की आदतें भी एक दूसरे को भाने लगीं। 

ADVERTISEMENT

लंबी लंबी बातचीत का सिलसिला

एक रोज ऑफिस से रहमान थोड़ा जल्दी घर आ गया। उस वक्त सुमा अपने प्रेमी के साथ बातों में खोई हुई थी। रहमान ने पहले तो नज़रअंदाज किया, लेकिन जब दोनों के बीच बातचीत हद से ज्यादा देर तक होने लगी तो रहमान ने ऐतराज जाहिर किया। इस बात को लेकर दोनों मियां बीवी में कलह शुरू हो गई। उसके बाद रहमान ने कई दफा अपनी बीवी को अपने बॉयफ्रेंड के साथ लंबी लंबी बातचीत में बिजी देखा तो उसका पारा सातवें आसमान तक पहुँच गया। लिहाजा रहमान ने सुमा से शाहीन से रिश्ता तोड़ने को कहा। मगर सुमा ने शाहीन से रिश्ता तोड़ने से साफ इनकार कर दिया। बस इस बात को लेकर दोनों मियां बीवी के बीच कलह और बढ़ने लगी। 

Husband Kill Wife
दस दिन के बाद मिला था शव वाला सूटकेस

वीडियो कॉल पर सेमी न्यूड हालत में थी बीवी

अब दोनों एक ही छत के नीचे रहकर भी अजनबी से बन गए थे। दोनों में कभी कभी ही बात होती या उनके बीच की बात जल्दी ही झगड़े में बदल जाती। तब रहमान ने एक रोज एक खतरनाक फैसला कर लिया। 29 अप्रैल को भी रहमान ऑफिस से जल्दी घर लौटा था। और हर बार की तरह रहमान ने देखा कि उसकी बीवी अपने बॉयफ्रेंड से बातचीत कर रही थी। लेकिन रहमान का गुस्सा ये देखकर सातवें आसमान पर पहुँच गया कि सुमा बेहद कम कपड़ों में अपने बॉयफ्रेंड के साथ वीडियो कॉल कर रही थी। रहमान ने फौरन मोबाइल के चार्जर के तार से सूमा की गर्दन कस दी और उसे तब तक दबाए रखा जब तक सबा की सांसें नहीं थम गईं।

बॉयफ्रेंड की आंखों के सामने मर्डर

हैरानी की बात ये है कि रहमान ने ये सब कुछ सूमा के बॉयफ्रेंड की आंखों के सामने किया, और सूमा को मौत के घाट उतारने के बाद रहमान ने शाहीन को उंगली दिखाते हुए धमकी दी कि अगला नंबर उसका है और फोन बंद कर दिया। उसके बाद रहमान ने सुमा की लाश को सूटकेस में ठिकाने लगा दिया। पुलिस को सुमा की लाश 10 दिन बाद पूर्वी लंदन में नदी के किनारे मिली। लाश करीब करीब सड़ गल चुकी थी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुलिस को पता चला कि लड़की की हत्या गला दबाकर की गई है।

सीसीटीवी में दिखा कातिल

इसके बाद पुलिस ने बिखरी हुई कड़ियों को जोड़ते हुए पूरे केस की तफ्तीश शुरू की। तहकीकात के दौरान एक सीसीटीवी फुटेज में सूटकेस ले जाता हुआ रहमान नजर आ गया था, इसके अलावा एक ईमेल भी पुलिस को मिला था जो यूएई से आया था। उस ईमेल में हत्या की पूरी कहानी लिखी हुई थी। तब कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस ने अमीनन रहमान को गिरफ्तार करके उसे कोर्ट में पेश किया और सारे सबूत भी। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜