मुजफ्फरनगर में संदिग्ध हालत में दो महिलाओं के शव मिले, पुलिस
मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को पुलिस ने मां-बेटी समेत दो दलित महिलाओं के शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किये हैं।
ADVERTISEMENT
UP News : यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को पुलिस ने मां-बेटी समेत दो दलित महिलाओं के शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किये हैं।
पुलिस अधीक्षक (अपराध) प्रशांत कुमार ने बताया कि बुढ़ाना थाना क्षेत्र के हरियाखेड़ी गांव में मंगलवार को अनुसूचित जाति के विजय की पत्नी मिथिलेश (50) और उसकी बेटी मुकेश (19) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला।
पीटीआई के मुताबिक, कुमार ने बताया कि सूचना पर क्षेत्राधिकारी सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह घटना तब हुई जब पीड़ित महिलाएं घर में सो रही थी और परिवार के बाकी सदस्य भी घर के दूसरे कमरों में सो रहे थे। उनके शव अलग-अलग हालत में पाए गए।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT