बांदीपोरा के टैक्सी स्टैंड पर धमाका, छह लोग घायल
ADVERTISEMENT
A few civilians were injured when terrorists lobbed a grenade in the Sumbal bridge area of Bandipora today; Details awaited: Jammu and Kashmir Police pic.twitter.com/Nqqmf88c6d
— ANI (@ANI) October 26, 2021
JAMMU&KASHMIR CRIME NEWS:बांदीपोरा में सुबह एक धमाका होने की जानकारी मिली है। इसमें छह लोग घायल हो गए हैं। यह धमाका सूमो स्टैंड पर हुआ। फिलहाल पुलिस वहां छानबीन कर रही है।
जम्मू कश्मीर में लगातार आतंकी वारदातें सामने आ रही हैं। मंगलवार को एक बार फिर से वहां के बांदीपुरा में सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड से हमला किया गया। इस हमले में छह स्थानीय लोग घायल हुए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा कि बांदीपुरा के संबल ब्रिज इलाके में आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया। इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं और विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार है।
ADVERTISEMENT