‘आप’ विधायकों को तोड़ने संबंधी आरोपों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगी भाजपा

ADVERTISEMENT

‘आप’ विधायकों को तोड़ने संबंधी आरोपों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगी भाजपा
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
social share
google news

AAP MLA BJP Will File Police Complaint  : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों को तोड़ने का प्रयास करने का आरोप लगाने के लिये विपक्षी दल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगा। 

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सचदेवा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष रामवीर बिधूड़ी के नेतृत्व में भाजपा विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त से मुलाकात करके आरोपों की निष्पक्ष जांच करने का अनुरोध करेगा।

ADVERTISEMENT

पीटीआई के मुताबिक, सचदेवा ने कहा, ‘‘आप और केजरीवाल को भाजपा द्वारा उनके विधायकों को तोड़ने के प्रयासों के बारे में एक हलफनामा देकर हमारी मदद करनी चाहिए।’’

केजरीवाल और ‘आप’ के कई नेताओं ने पिछले हफ्ते दावा किया था कि भाजपा पैसे और चुनाव टिकट की पेशकश करके पार्टी के विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है।

ADVERTISEMENT

केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि ‘आप’ के सात विधायकों से संपर्क करके प्रत्येक को दलबदल करने के लिए 25 करोड़ रुपये की पेशकश की गई।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜