BJP Sting Operation Liquor Scam: आरोपी नंबर 9 ने किया खुलासा, चार लोगों को सारा धंधा दे दिया
BJP Sting Operation: कथित शराब घोटाले को लेकर बीजेपी ने एक और Sting Operation की वीडियो जारी की है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में शराब घोटाला हुआ और इसका पैसा पंजाब चुनाव में इस्तेमाल हुआ।
ADVERTISEMENT
BJP Sting Operation: कथित शराब घोटाले को लेकर बीजेपी ने एक और Sting Operation की वीडियो जारी की है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में शराब घोटाला हुआ और इसका पैसा पंजाब चुनाव में इस्तेमाल हुआ।
जेल जाने की करो तैयारी AAP है बहुत भ्रष्टाचारी ..दूध का दूध शराब का शराब हो रहा है .. देखिए मनीष और अरविंद की बेस्ट शराब नीति का हाल इस स्टिंग में 👇🏻#DelhiLiquorScam pic.twitter.com/RdKpEd9Yg0
— Manoj Tiwari 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) September 15, 2022
बीजेपी का कहना है कि आप ने अपने लोगों को फायदा पहुंचाया। इस वीडियो में जिस शख्स को दिखाया जा रहा है, वो अमित अरोड़ा है। अमित का नाम FIR में है। अमित का कहना है विजय नायर, अमन ढल, मैडम चड्ढा, समीर और अरुण पिल्लई इन सब लोगों ने शराब नीति बनाई।
बीजेपी ने कहा, 'सरकार ने सारा धंधा दो आदमियों को दे दिया। अमन ढल और अनंत वाइंस को 10 हजार करोड़ का धंधा दे दिया गया। ब्रिंडको के मालिक अमन ढल है, इंडो SPIRIT के मालिक है समीर, मैडम चड्ढा महावीर LIQUOR और अरुण पिल्लई को फायदा पहुंचाया गया। प्लान ये था कि चारों को दिल्ली का सारा धंधा मिल गया।'
ADVERTISEMENT