बहू बना रही थी BJP नेता का Video, थाने में चले थप्पड़, फिर हुआ जमकर हंगामा, इसके बाद Video हो गया Viral

ADVERTISEMENT

बहू बना रही थी BJP नेता का Video, थाने में चले थप्पड़, फिर हुआ जमकर हंगामा, इसके बाद Video हो गया Viral
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

पुलिस अफसर से बात के दौरान हुआ हंगामा

point

नेता की बहू ने बना लिया था वीडियो

point

नशे के आदी भतीजे की शिकायत पहुँची थी थाने

Buldhana, Maharashtra: यूं तो नेताओं के अजीब गरीब किस्से सुनाई पड़ ही जाते हैं, जहां ये नेता इंसानी कायदे और कानून की हद को पार कर जाते हैं, जिसकी वजह से समाज में उनकी इज्जत और रुतबा दोनों कम हो जाते हैं। ऐसा एक मामला और उसका वीडियो दोनों ही वारदात के कुछ महीनों बाद जमाने में उजागर हुआ। लेकिन ये कुछ ऐसी वारदात होंती हैं कि जब भी सामने आती हैं अपना असर दिखा ही देती हैं। 

वायरल वीडियो का सच

सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जब उसकी सच्चाई सामने आई तो वीडियो और भी ज़्यादा हैरान कर देता है। किस्सा महाराष्ट्र के बुलढाना का है। वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि एक गलियारे जैसी जगह है जहां एक बेंच पर दो लोग बैठे हैं। महिला के हाथ में मोबाइल है जबकि उसके बगल में एक और आदमी बैठा हुआ है। दोनों बैठकर अपने सामने दिख रहे दरवाजे के उस तरफ देख रहे हैं। तभी उसी दरवाजे से एक सफेद कपड़ों वाले एक अधेड़ से आदमी वहां आते हैं और महिला को जोर का तमाचा रसीद कर देते हैं और उसके पास मौजूद मोबाइल छीनने की कोशिश करते हैं। तभी वहां एक खाकी वर्दी वाला पुलिस का सिपाही आ जाता है और बीच बचाव करने लगता है। महिला के बगल में बैठा वो शख्स भी बीच बचाव में उतरता है तो वो उम्र के वाले वो जनाब उस शख्स को भी मारने के लिए हाथ उठाते हैं। 

महिला नेता ने वीडियो ट्वीट किया

उसके बाद पुलिसवाला जैसे तैसे ये मामला शांत करवाता है। इस वीडियो को उद्धव बालासाहब ठाकरे गुट की महिला नेता सुषमा अंधारे ने ट्वीट किया था और देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कैप्शन लिखा था ग्रेट गृहमंत्री और ग्रेट पुलिस। खुलासा हुआ है कि ये वीडियो 21 अप्रैल का है और ये वाकया मलकापुर ग्रामीण पुलिस स्टेशन का है। इसी पुलिस स्टेशन के इलाके में आने वाला वरखेड गांव में एक परिवार के बीच आपसी झगड़े का सारा किस्सा है।

ADVERTISEMENT

वीडियो में कैद BJP नेता 

जो साहब वीडियो में थप्पड़ मारते दिखाई दिए वो भारतीय जनता पार्टी के नेता शिवचंद्र तायडे हैं। वीडियो और खबर का खुलासा यही है कि घरवालों की आपसी झगड़े के लिए शिकायत कराने एक महिला अपने बहू और बेटे के साथ थाने पहुँची थी। ये शिकायत भाजपा नेता शिवचंद्र तायडे के खिलाफ ही दर्ज करवाई जा रही थी। इसलिए अपने खिलाफ की शिकायत के बारे में सुनकर शिवचंद्र तायड थाने पहुँचकर पुलिस अफसरों से बात कर रहे थे। तभी पुलिस अधिकारी के कमरे के बाहर बेंच पर बैठी उसकी बहू अपने ससुर का वीडियो बना रही थी। अंदर अफसर से बात कर रहे ससुर ने बहू को वीडियो बनाते देख लिया, ससुर ने आव न देखा ताव और सीधे कमरे से बाहर निकलकर बहू के एक तमाचा रसीद कर दिया और उसका मोबाइल छीनने की भी कोशिश की। 

नशे के आदी भतीजे की शिकायत

भाजपा नेता शिवचंद्र तायडे ने इस संदर्भ में बताया की उनका भतीजा यानी शिकायत करने वाली महिला का बेटा है और वह नशे का आदी होने के साथ गांव में आए दिन उत्पात मचाता रहता है। जिसके बारे में गांव के नागरिकों ने भाजपा नेता को बताया भी था। भाजपा नेता ने कहा की उनके बड़े भाई यानी भतीजे के पिता का फोन आया जिसमे उन्होंने कहा की उनके बेटे की बहू घर छोड़ कर अपने बेटे को लेकर जा रही है। भाजपा नेता ने उसके भतीजे की पिटाई की जिसकी शिकायत करने पूरा परिवार आया था।

ADVERTISEMENT

यह मामला पुराना है, जो महिला शिकायत करने आई थी वह मेरी ममेरी बहन और मेरे बड़े भाई की पत्नी है, महिला का बेटा यानी मेरा भतीजा और  नशे का आदि होने के साथ गांव में आए दिन उत्पात मचाता रहता है, जिसके बारे में गांव के नागरिकों ने भाजपा नेता को सूचित भी किया हुआ था। भाजपा नेता ने कहा की उनके बड़े भाई यानी भतीजे के पिता का फोन आया जिसमे उन्होंने कहा की उनके बेटे की बहू घर छोड़ कर अपने बेटे को लेकर जा रही है। भाजपा नेता ने उसके भतीजे की पिटाई की जिसकी शिकायत करने पूरा परिवार आया था। मेरे भतीजे का रिकार्ड पूरे मलकापुर शहर को पता है, उस पर धारा 307 के 2 मामले दर्ज होने।

शिवचंद्र तायडे, भाजपा नेता

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜