वायरल वीडियो : बुज़ुर्ग को जबरन भाजपाई बनाते BJP नेता का VIDEO VIRAL! कहा- जिस भाषा में समझोगे उसी में समझाएंगे
बुज़ुर्ग को जबरन भाजपाई बनाते BJP नेता का वीडियो सामने आया, कहा- जिस भाषा में समझोगे उसी में समझाएंगे, देखते ही देखते वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, Read more crime news in Hindi on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
VIRAL VIDEO में कानपुर के गोविंद नगर से बीजेपी पार्षद राघवेंद्र मिश्रा ने एक बुज़ुर्ग को धमकी दी कि वे खुद को भाजपाई कहें और समर्थन करें। बुजुर्ग ने ऐसा करने से इंकार कर दिया तो पार्षद ने उनके कपड़े खींचने लगे। कहा कि जैसी भाषा में समझोगे, वैसी ही भाषा में समझाएंगे। बुजुर्ग का कहना था कि वे बीजेपी का जबरन समर्थन क्यों करें, नहीं करेंगे। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
#BJP councilor of ward 91 from Govind Nagar assembly (#Kanpur), Raghavendra Mishra caught on camera for allegedly threatening a senior citizen who favours to vote against the saffron party.#UttarPradeshElection2022 pic.twitter.com/z7CbcTddLW
— Arvind Chauhan (@Arv_Ind_Chauhan) February 1, 2022
जब मामले ने तूल पकड़ना शुरु किया और वीडियो वायरल हो गया तो ट्विटर पर एक दूसरा वीडियो ट्वीट किया गया, जिसमें बुजुर्ग खुद को आरोपी पार्षद का पड़ोस का चाचा होने का दावा कर रहे हैं। वीडियो में वे बोल रहे हैं कि “हम केवल मजाक कर रहे थे कि मुझे #BJP में क्यों शामिल होना चाहिए।” बुजुर्ग का कहना है कि पार्षद के पिता का उनसे मित्रता और पारिवारिक संबंध है। हालांकि हम लोग अलग-अलग पार्टी से संबंध रखते हैं, लेकिन आपसी स्नेह कायम है।
राहुल जी आपकी जानकारी के लिए ये विडियो ट्वीट कर रही हूँ, नफ़रत नहीं मुहब्बत है…यहाँ मनभेद नहीं मतभेद हैं।
— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) February 1, 2022
हिंदुत्ववादियों की राजनीति में चाचा- भतीजे का लोकतांत्रिक प्रेम छुपा हुआ है… https://t.co/Z5Gz3TCwB5 pic.twitter.com/fwPmInbnj3
उन्होंने कहा कि “बातचीत के दौरान पार्षद ने कहा कि हमारी पार्टी में आ जाओ, हमने कहा क्यों आ जाएं।” कहा कि हम लोग केवल आपस में एक-दूसरे को स्नेहवश तेज आवाज में बात कर रहे थे, किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लड़ाई या धमकी जैसी कोई बात नहीं थी।
ADVERTISEMENT