बिलकिस बानो मामले में सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
Bilkis Bano: बिलकिस बानो मामले में होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, कोर्ट ने कही ये बड़ी बात.
ADVERTISEMENT
Bilkis Bano: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज बिलकिस बानो के मामले में दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी. इस मामले में पिछली सुनवाई 18 अप्रैल को हुई थी. इस दौरान जस्टिस केएम जोसेफ और बीवी नागरत्ना की बेंच ने सरकार से दोषियों की रिहाई की वजह पूछी थी. कोर्ट ने कहा था ये बिलकिस के साथ हुआ, कल किसी के साथ भी हो सकता है.
11 दोषियों की रिहाई को दी चुनौती
बिलकिस ने अपनी याचिका में गुजरात सरकार पर अपने मामले के दोषियों को समय से पहले रिहा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने 11 दोषियों को रिहा किए जाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने केंद्र और गुजरात सरकार से दोषियों को समय से पहले रिहाई देने से जुड़ी फाइलें पेश करने के लिए कहा था. कोर्ट ने कहा था कि अगर आप दोषियों को रिहा करने की वजह नहीं बतातें हैं तो हम अपना निष्कर्ष निकालेंगे.
ADVERTISEMENT