World news : नहाते वक्त उस खूबसूरत हसीना ने देख लिया कुछ ऐसा कि निकल गई चीख!

ADVERTISEMENT

World news : नहाते वक्त उस खूबसूरत हसीना ने देख लिया कुछ ऐसा कि निकल गई चीख!
social share
google news

ब्राज़ील के रियो दी जेनेरियो में एक समुद्र तट पर एक बेहद खूबसूरत लड़की बिकनी में नहा रही थी, उसने नहाते वक्त कुछ ऐसा देखा कि उसकी चीख निकल गई, उसकी आवाज़ सुनते ही बीच पर अचानक खलबली और अफरातफरी मच गई। जिसे देखो वो बस यहां वहां चिल्लाते हुए भाग रहा था लेकिन सवाल ये था कि उस लड़की ने देखा क्या था? दरअसल बीच पर जब लोग नहा रहे थे तो अचानक वहां एक विशालकाय टाइगर शार्क आ गई।

विशाल शार्क जिसे बस देखने भर की देर थी कि अफरातफरी शुरु हो गई, हालांकी कुछ देर बाद जब ये एहसास हुआ कि वो किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा रही है तब जाकर लोगों की जान में जान आई। कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाई और थोड़ा करीब से खतरनाक टाइगर शार्क को देखने लगे। कुछ ने फोटो लेना भी शुरु कर दिया। अंदाज़ा लगाया गया कि शायद शार्क अपना रास्ता भटक कर यहां आ गई और अब उसे समझ में नहीं आ रहा कि जाए तो जाए कहां?

बीच पर आई शार्क ने वैसे तो किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया, मगर ये शार्क इंसानों को भारी नुकसान पहुंचाने के मामले में जानी जाती है। इंसानों के खतरनाक साबित होने वाली विशाल मछलियों में ये दूसरे नंबर पर आती है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜