बीकानेर में बेदर्द बाप की सनक, अपने 10 साल के बेटे को तालाब में डुबोकर मार डाला, फिर कर ली आत्महत्या
Bikaner: राजस्थान के बीकानेर जिले में एक व्यक्ति द्वारा अपने 10 वर्षीय बेटे को तालाब में डुबोने के बाद आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है।
ADVERTISEMENT
Rajasthan Crime: राजस्थान के बीकानेर जिले में एक व्यक्ति द्वारा अपने 10 वर्षीय बेटे को तालाब में डुबोने के बाद आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। बीकानेर की पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जितेंद्र ओझा (48) का शव बरामद कर लिया गया है और उसके बेटे के शव की तलाश जारी है।
तालाब में अपने बेटे को डुबो दिया
बीकानेर की पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने कहा कि ओझा ने शुक्रवार शाम को कोलायत में एक तालाब में अपने बेटे को डुबो दिया। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि ओझा अपने बेटे को तालाब ले गया और उसने उसे धक्का दे दिया लेकिन जब लड़के ने खुद को बचाने की कोशिश की तो युवक ने उसे जबरदस्ती गहरे पानी में धकेल दिया।
जबरदस्ती गहरे पानी में धकेल दिया
बीकानेर की पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम नेे बताया कि बाद में ओझा ने भी आत्महत्या कर ली। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस के अनुसार, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ कि व्यक्ति ने यह कदम क्यों उठाया। मामले की जांच जारी है। फिलहाल पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT