अपनी प्रेमिका को सबसे दर्दनाक मौत देने वाला आशिक,ज़िंदा महबूबा को मौत तक ट्रक के टायरों के नीचे रौंदता रहा!
Bijnore police arrested live in partner for lady murder
ADVERTISEMENT
पहचान के नाम पर पुलिस के पास कुछ नहीं था। केवल महिला के हाथ पर अंग्रेजी में प्रदीप लिखा था और उसने नीले रंग की जीन्स और लाल कलर का टॉप पहन रखा था। पुलिस को मौके से ट्रक के टायरों के रगड़ने और घसीटने के निशान मिले थे।
पुलिस ने लाश की पहचान करने के लिए उसकी लाश के फोटो को वायरल कर दिया । जब फोटो इलाके के कई लोगों के पास पहुंची तो उत्तराखंड के बाजपुर का रहने वाला एक शख्स सामने आया और उसने बताया कि ये लाश उसकी पत्नी मनप्रीत कौर की है। मनप्रीत के पति सुखबीर ने पुलिस को बताया कि उसकी मनप्रीत से आठ साल पहले शादी हुई थी।
हालांकि तीन साल पहले ही संबंध खराब होने की वजह से मनप्रीत उसे छोड़कर चली गई। उसकी सात साल की एक बेटी भी है । सुखबीर ने पुलिस को ये भी बताया कि मनप्रीत काशीपुर में कपड़े की एक दुकान पर नौकरी किया करती थी। इसी दुकान पर बिजनौर का रहने वाला नफीस भी आया करता था। दोनों के बीच प्यार हुआ और फिर वो उसको छोड़कर नफीस के साथ ही रहने लगी।
ADVERTISEMENT
सुखबीर से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने नफीस के ढूंढना शुरु किया लेकिन नफीस अपने ठिकानों से गायब था। अब पुलिस ने नफीस की तलाश में छापेमारी करी और जल्द ही नफीस पुलिस की गिरफ्त में आ गया।
पहले तो वो मनप्रीत की मौत से अनजान बना रहा लेकिन जब पुलिस ने सख्ती की तो उसने कबूल कर लिया कि मनप्रीत की मौत कोई हादसा नहीं बलकि एक साजिश के तहत किया गया क़त्ल है।
ADVERTISEMENT
क्यों मार डाला मनप्रीत को ?
ADVERTISEMENT
नफीस ने पुलिस को बताया कि वो पेशे से एक ट्रक ड्राइवर है। वो पहले से ही शादीशुदा है ।वो कपड़े खरीदने के लिए काशीपुर की उस दुकान पर जाया करता था जहां पर मनप्रीत नौकरी करती थी।
यहीं पर मुलाकात के बाद दोनों ने लिवइन में रहना शुरु कर दिया। नफीस के मुताबिक कुछ समय से उन दोनों के बीच में अनबन चल रही थी। नफीस उससे पीछा छुड़ाकर अलग होना चाहता था ।
नफीस ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह 3 साल से उसके साथ रह रही थी अब वह दबाव बना रही थी कि वह अपनी पत्नी को तलाक देकर उसको सार्वजनिक रूप से अपने साथ रखें इस बात को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था और वह रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी दे रही थी।
इसी से बचने के लिए 18 तारीख को उसे काशीपुर छोड़ने के बहाने ट्रक में बैठा कर लाया और गांव जिगरी वाला के पास नेशनल हाईवे पर लाकर उसके सिर पर पहले रोड से हमला किया और बाद में ट्रक के नीचे कुचलकर उसे मार डाला ताकि घटना को एक्सीडेंट का रूप दिया जा सके।
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड और ट्रक को भी बरामद कर लिया है और आरोपी नफीस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बिहार में बैठी तालिबानी पंचायत, प्रेमी-प्रेमिका को जंजीरों में जकड़ा पुलिस के सामने वसूला जुर्माना, तमाशबीन बन देखती रह गई पुलिस NALANDA : परिवार ने किया शादी से इंकार गर्लफ्रेंड ने प्रेमी के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश, प्रेमिका ने खुद पर करवाया एसिड अटैकप्रेमी संग पति की लाश के टुकड़े कर केमिकल में गलने डाली लाश,लेकिन मकान मे हुए धमाके ने खोल दिया क़त्ल का राज़ADVERTISEMENT