Leopard Attack: 5 साल की बच्ची को लेपर्ड ने बनाया अपना निवाला

ADVERTISEMENT

Leopard Attack: 5 साल की बच्ची को लेपर्ड ने बनाया अपना निवाला
Social Media
social share
google news

Leopard Attack: बिजनौर (Bijnor) के नहटौर में अपने माता-पिता के साथ गन्ने के खेत में गई 5 साल की बच्ची को लेपर्ड उठाकर ले गया. किसी तरह ग्रामीणों की मदद से बच्ची को लेपर्ड से छुड़ाया गया. लेकिन तब तक बच्ची के शरीर पर गुलदार इतने घाव बना चुका था कि खून बहने के चलते बच्चे की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत (Death) हो गई . इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग (Forest Department) के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और परिजनों से पूरी घटना की जानकारी ली है. तो वही बच्ची की लाश (Deadbody) को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Leopard Attack: नहटौर के गांव बल्ला शेरपुर निवासी अंकित अपनी पत्नी और 5 साल की बच्ची पूर्वी के साथ अपने खेत पर गन्ना छीलने के लिए गया था. गन्ना छीलने के बाद जब वह वापस लौट रहे थे तभी पीछे से आया लेपर्ड उनकी 5 साल की बिटिया को उठा ले गया. उन्होंने तब तक शोर मचाया तब तक लेपर्ड उससे लेकर गन्ने खेत में घुस चुका था. और उसे अपना शिकार बना लिया था.  शौर सुनने के बाद ग्रामीणों ने हल्ला करते हुए लेपर्ड को भगाया और बच्ची को किसी तरह उसके चंगुल से छुड़ाया. लेकिन तब तक बच्ची के शरीर पर गुलदार काफी घाव बना चुका था. बच्ची को तुरंत उठाकर उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. लेकिन रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. और परिजनों से पूरी घटना की जानकारी ली और बच्ची की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अब वन विभाग के अधिकारी वन विभाग नियम के  तहत पीड़ित अंकित को मुआवजा दिल आने की बात कर रहे हैं और साथ ही लेपर्ड को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने के बात भी कह रहे हैं. 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜