Bihar Crime: तेलंगाना पुलिस की नवादा में छापेमारी, ठगों से 1 करोड़ 22 लाख बरामद

ADVERTISEMENT

Bihar Crime: तेलंगाना पुलिस की नवादा में छापेमारी, ठगों से 1 करोड़ 22 लाख बरामद
social share
google news

Cyber Crime News: नवादा में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के भवानी बिगहा गांव में छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों (Cyber Criminal) को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। उन अपराधियों से 1 करोड़ 22 लाख रुपये नगद (Cash) बरामद किए गए हैं। साथ ही तीन लग्जरी (Luxury) वाहनों को भी बरामद किया गया है। जब्त सभी गाड़ियां झारखंड नंबर की हैं।

पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि अभी विस्तृत जानकारी देने से इनकार किया है। बताया जाता है कि हैदराबाद की पुलिस साइबर अपराध से जुड़े एक मामले अपराधियों की तलाश में वारिसलीगंज पहुंची थी। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार चारों ठगों से कड़ी पूछताछ में जुटी है।

दरअसल नवादा के वारिसलीगंज में तेलंगाना पुलिस ने नवादा पुलिस की टीम के साथ छापामार कार्रवाई की है। चार ठगों से करोड़ों रुपए का कैश बरामद हुआ है। पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि पुलिस ने अभी विस्तृत जानकारी देने से इनकार किया है।

ADVERTISEMENT

अपराधियों की घेराबंदी कर गांव में छापेमारी की गई। इस दौरान कई साइबर अपराधियों को धर दबोचा। जबकि कुछ भागने में भी सफल हो गए। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार साइबर अपराधी से पूछताछ कर कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜