पत्नी ने चाकू से काटा पति का गला फिर पास सो रहे बेटे के साथ भी कर डाला ऐसा काम
Bihar Murder: बिहार में पत्नी ने अपने पति को चाकू से मार कर हत्या कर दी, जिसके बाद सो रहे बेटे के साथ भी किया ऐसा काम.
ADVERTISEMENT
Bihar Murder: बिहार के बक्सर में हत्या (Murder) की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति (Wife Killed Husband) का गला काटकर हत्या कर दी. इसके बाद से सो रहे बेटे के पास लाश रख दी. वारदात को अंजाम देने के बाद उसने पुलिस को फोन करके बताया कि पति की हत्या हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शैलेष नाम का शख्स परिवार के साथ बक्सर के सिकरौल थाना क्षेत्र के पांडेपुर गांव में रहता था. परिवार में पत्नी और एक बेटा था. सभी हंसते-खेलते रह रहे थे. लेकिन शैलेष अपनी पत्नी के इरादों से अंजान था.
कैसे किया पत्नी ने कत्ल?
20 अप्रैल की रात शैलेष अपने बेटे के साथ सो रहा था. तभी उसकी गला काट कर हत्या (Murder News) कर दी गई. इसके बाद शातिर पत्नी ने पुलिस को फोन किया और बताया कि उसके पति की हत्या हो गई है. उसने रोते-रोते पुलिस से कहा कि जल्द से जल्द पति के हत्यारों को पड़क ले. महिला के आंसुओं को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई, जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी तो शातिर महिला शक के घेरे में आने लगी. इस दौरान महिला से सख्ती से पूछताछ की गई, पुलिस का कहना है कि अपने आशिक के साथ मिलकर पत्नी ने अपने पति को जान से मारा है. दोनों ने पहले उसका गला काटा और फिर बेटे के साथ सुला दिया (Wife's Boyfriend). आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.
ADVERTISEMENT