Bihar: नीतीश कुमार को धमकी देने वाला धरा गया, तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी
Bihar CM Threat Case: बिहार के सीएम नीतीश कुमार को धमकी दी गई थी। ये धमकी उन्हें सोशल मीडिया पर दी गई थी। पुलिस ने इस सिलसिले में आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
ADVERTISEMENT
आदित्य वैभव के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Bihar CM Threat Case: बिहार के सीएम नीतीश कुमार को धमकी दी गई थी। ये धमकी उन्हें सोशल मीडिया पर दी गई थी। पुलिस ने इस सिलसिले में आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने इस बाबत 14 फरवरी को मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी की गिरफ्तारी सोमवार रात हुई। उसका नाम विशेष चतुर्वेदी है। उसके खिलाफ आईटी एक्ट और आईपीसी की तमाम धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
सोशल मीडिया पर किया था अपशब्दों का इस्तेमाल
दरअसल, बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर एक शख्स ने सोशल मीडिया पर अपशब्दों का इस्तेमाल किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। आरोपी की गिरफ्तारी बाढ़ NTPC स्थित उसके घर से की गई है। आरोपी मुंबई से डिप्लोमा कोर्स कर रहा है।
ADVERTISEMENT
आरोपी ने मांगी माफी
गिरफ्तारी के बाद वो अपनी गलती के लिए माफी मांग रहा है। उसका कहना है कि उसे भी सीएम नीतीश कुमार की तरह माफ कर देना चाहिए।
ADVERTISEMENT
क्या कहा पुलिस ने?
ADVERTISEMENT
डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि सोशल मीडिया से मिले इनपुट के आधार पर विशेष चतुर्वेदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद दो लोगों को पहले ही इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका था।
ADVERTISEMENT