दुकान से घर लौट रहे किराना व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली,व्यवसायी की मौक़े पर मौत
BIHAR CRIME NEWS: व्यवसायी की हत्या की खबर मिलते ही एकमा CHC में सैकड़ो लोगो की भीड़ जमा हो गई ।
ADVERTISEMENT
BIHAR MURDER NEWS: सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र में आज शाम अज्ञात अपराधियों ने किराना व्यवसायी को गोली मार दी।गोली लगने से व्यवसायी गम्भीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय लोगो और पुलिस की सहायता से घायल व्यवसायी को एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
व्यवसायी की हत्या की खबर मिलते ही एकमा CHC में सैकड़ो लोगो की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।रात में ही जिलाधिकारी के आदेशानुसार मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतक व्यवसायी राजेश प्रसाद,उम्र 65 वर्ष पिता स्व रामचंद्र प्रसाद निवासी राजापुर थाना एकमा है।मृतक रोज की तरह शाम लगभग 6 बजे के आसपास अपनी किराना दुकान से एकमा ब्लॉक के पास स्थित अपने घर जा रहा था।घर के समीप ही अज्ञात अपराधियों ने किराना व्यवसायी राजेश को पीठ में गोली मार दी।जिससे व्यवसायी घायल होकर जमीन पर गिर गया।आनन फानन में आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस और ग्रामीणों की मदद से उन्हें एकमा CHC ले जाया गया ,जहाँ चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ADVERTISEMENT
मृतक के पुत्र अमित ने बताया कि उनके पिता या उनका किसी से कोई विवाद नही था।उनके पास मुश्किल से 2000 रुपये के आसपास रहा होगा। सारण पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने प्रेस रिलीज के माध्यम से व्यवसायी की अपराधियों द्वारा हत्या करने की पुष्टि करते हुए मामला दर्ज कर अनुसंधान की बात कही है।
ADVERTISEMENT