Bihar Crime: नाती ने की लूटपाट की प्लानिंग, करा दी नानी की हत्या, तीन गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

Bihar Crime: नाती ने की लूटपाट की प्लानिंग, करा दी नानी की हत्या, तीन गिरफ्तार
लूटपाट के दौरान कत्ल
social share
google news

Bihar Crime News: समस्तीपुर जिले के अंगारघाट में एक घर में बदमाश घुसे। घर में जमकर लूटपाट की और जब  बुजुर्ग महिला ने लूटपाट का विरोध किया तो महिला की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। लूटपाट और हत्या की कहानी में जो किरदार सामने आया है उसकी कहानी सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

दरअसल दो फरवरी को अंगारघाट में वीरेंद्र पांडे की पत्नी प्रतिमा देवी की लूटपाट के दौरान हत्या कर दी थी। बदमाशों ने 56 साल की प्रतिमा देवी का गला दबा कर कत्ल किया था। पुलिस ने खुलासा करेत हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सरायरंजन के अहमदपुर गंगसार गुलशन कुमार सिंह, अंगारघाट थाना के रेवाड़ी निवासी शिवम कुमार उर्फलुलिया, सुपौल निवासी बिहारी दास को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से सोने के जेवर और 41 हजार रुपए कैश बरामद हुआ है।

हत्या के इस मामले में दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक महिला के नाती ने पड़ोसी युवकों को बताया था कि कैश और जेवर कहां हैं। ये भी जानकारी दी गई थी प्रतिमा देवी तिजोरी की चाभी अपने गले में लटका कर रखती हैं। लूटपाट के लिए बदमाश प्रतिमा देवी से गले में लटकी चाभी छीन रहे थे चाभी देने का विरोध किया तो प्रतिमा देवी का गला दबा दिया गया। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜