पटना का सनकी कातिल आशिक : नाम-फंटूश, काम-छात्रा की गोली मार हत्या, वजह- प्यार के इजहार को ठुकरा लड़की ने सिर फोड़ दिया था

ADVERTISEMENT

पटना का सनकी कातिल आशिक : नाम-फंटूश, काम-छात्रा की गोली मार हत्या, वजह- प्यार के इजहार को ठुकरा लड़...
crime News : पटना में इस लड़की की हुई थी हत्या
social share
google news

पटना से राजेश कुमार झा की रिपोर्ट

Bihar Patna News : बिहार की राजधानी पटना में छात्रा अनामिका मर्डर (Anamika Murder) में बड़ा खुलासा हुआ है. ये हत्या एकतरफा आशिकी में की गई थी. आरोपी लड़के ने दो महीने पहले ही छात्रा से अपने प्यार का इजहार किया था. लेकिन लड़के की गलत हरकतों और उसका पीछा करने को देखते हुए लड़की ने उसे इनकार कर दिया था. आरोपी का नाम फंटूश है. पटना के मसौढ़ी में एक तरफा मोहब्बत में एक युवक ने एक छात्रा को गोली मारकर हत्या की थी. घटना 11 दिसंबर सुबह 8 बजे की थी. छात्रा अनामिका हत्याकांड का खुलासा पटना पुलिस ने किया है۔ पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था. आरोपी ने पुलिस को बयान दिया है कि...

वो मुझे पसंद आ गई थी. दो महीने पहले अपने प्रेम का इजहार करने गया था लेकिन अनामिका ने मेरा सिर फोड़ दिया था.  उसी दिन कसम खाई थी कि इसका बदला लेकर रहूंगा. इसीलिए 11 दिसंबर को जब मुझे मौका मिला तो मैंने उसको गोली मार दी थी. 

 

ADVERTISEMENT

 


क्या हुई थी घटना

Patna News : पटना के मसौढ़ी में 11 दिसंबर 2023 को एक सनकी युवक ने छात्रा को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. पटना पुलिस ने छात्रा अनामिका हत्याकांड का 13 दिसंबर को खुलासा कर दिया. पुलिस ने सनकी युवक फंटूश को गिरफ्तार कर लिया है. ۔साथ ही हत्याकांड में शामिल अन्य तीन आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से एक देसी कट्टा۔۔एक कारतूस जिंदा, दो मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन मिले हैं. सनकी युवक निवास उर्फ़ फंटूश एकतरफा अनामिका छात्रा से मुहब्बत करता था. पिछले 2 वर्षों से लगातार छात्रा अनामिका का पीछा कर रहा था. अनामिका छात्रा द्वारा विरोध करने पर कई बार झगड़ा भी हुआ.

ADVERTISEMENT

Patna Murder 

दोनों पटना के मसौढ़ी में ही दो अलग-अलग कोचिंग में पढ़ते थे. उसी दौरान निवास उर्फ़ फंटूश द्वारा छात्रा को बराबर۔तंग किया जाता था. ۔पुलिस के समक्ष युवक निवास उर्फ़ फंटूश ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पटना के सिटी एसपी पूर्वी संदीप सिंह ने बताया कि एकतरफा प्यार में निवास उर्फ़ फंटूश ने छात्रा अनामिका को गोली मार कर 11 दिसंबर को हत्या की थी ۔हत्याकांड में शामिल कुल चार आरोपी थे. निवास उर्फ फंटूश, उसका भाई मुकेश कुमार, प्रिंस कुमार और रंजीत कुमार. ۔सभी आरोपी धनरूआ के रहने वाले हैं.

ADVERTISEMENT

 



 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜