Bihar News : पार्किंग विवाद नहीं बल्कि इस जमीन को लेकर पटना में भड़की है आग, पूरी कहानी जानिए

ADVERTISEMENT

Bihar News : पार्किंग विवाद नहीं बल्कि इस जमीन को लेकर पटना में भड़की है आग, पूरी कहानी जानिए
Bihar Patna Violence
social share
google news

Bihar Patna News : बिहार की राजधानी पटना उबल रहा है. दो लोगों की मौत के बाद यहां हिंसा भड़क उठी है. वजह है पटना के फतुहा के जेठली गांव में पार्किंग का विवाद (Patna Parking Dispute). सिर्फ पार्किंग विवाद का मामला इतना गर्माया कि पहले घर, गोदाम और फिर मैरिज हाल में आग लगाई गई. लेकिन पूरी तहकीकात में पता चला कि पार्किंग विवाद तो सिर्फ बहाना है असल में 6 कट्ठा जमीन पर कब्जे का मामला है. इसी विवाद में हुई फायरिंग के बाद से लगातार दो दिनों से उस इलाके में तनाव (Patna Violence) की स्थिति है. पुलिस हाथ में पिस्टल लहराते हुए पहरेदारी कर रही है. ये विवाद है दो गुटों में. एक बच्चा राय (Patna Baccha Rai) और दूसरा चनारिक राय (Chanarik Rai). अब तक 50 से ज्यादा राउंड की फायरिंग हो चुकी है. गोली चलने से चनारिक गुट के 2 लोगों की मौत की खबर है. खुद चनारिक राय घायल हैं. 3 और बुरी तरह से जख्मी हैं. अब ये गुट भी किसी तरह बदला लेना चाहता है.

Patna Violence Full Story : पटना में क्यों हुई आगजनी

पटना में रविवार यानी 19 फरवरी को ये हिंसा हुई. उसके बाद सोमवार को भी इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. ये पूरा विवाद पुरानी चुनावी रंजिश और 3 करोड़ रुपये की जमीन को लेकर विवाद है. उसी में पार्किंग विवाद को महज बहाना बनाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस हिंसा के पीछे जिन दो नामों की चर्चा हो रही है उनमें पिछले काफी जमाने से दुश्मनी रही है. पंचायती चुनाव से ही दोनों में दुश्मनी है. कहते हैं कि पटना शहर में 6 कट्ठा जमीन है. उस पर दोनों गुट कब्जा करना चाहता है. और यही बड़ी दुश्मनी और इस हिंसा की मुख्य वजह है.

बताया जा रहा है कि रविवार को बच्चा राय ने उसी विवादित जमीन पर गिट्टी गिराई थी और उसके बाद चनारिक राय वहां पहुंचकर गाड़ी पार्क करने लगा था. उसी दौरान गाड़ी लगाने को लेकर ही विवाद हुआ और मामला बढ़ता गया. कहते हैं कि बच्चा राय और चनारिक राय दोनों में पहले कहासुनी हुई और फिर एक गुट के लोग हथियार लेकर वहां पहुंचे और फायरिंग करने लगे. इसी फायरिंग में चनारिक राय, रौशन कुमार, मोनारिक राय, नागेंद्र राय और गौतम को गोली लगी. इस घटना में गौतम की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि रौशन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था. वहीं दूसरे लोग अभी घायल हैं. अब माना जा रहा है कि दूसरा यानी चानरिक गुट भी शांत नहीं बैठेगा. लेकिन पुलिस का दावा है कि अब मामले को कंट्रोल में लिया जा रहा है.

ADVERTISEMENT

Bihar Patna News

कौन है बच्चा राय और चानरिक राय : इन दोनों का पुराना राजनीति वर्चस्व रहा है. बच्चा राय गांव की मुखिया का पति है. यानी बच्चा की पत्नी ग्राम प्रधान है. गोलीबारी में शामिल रहा बच्चा गुट का साथी उमेश राय लोकसभा चुनाव भई लड़ चुका है. वहीं, चनारिक राय का भी राजनीति वर्चस्व रहा है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜