Bihar Crime: 6 दिन से गायब शख्स की तालाब के नीचे मिली लाश, स्कूटी से दबा हुआ मिला शव
Bihar Crime: पटना में युवक की गला दबाकर की हत्या, तालाब में स्कूटी के साथ फेंका उसका शव.
ADVERTISEMENT
Bihar Crime: बिहार के पटना (Patna) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मामला दानापुर ते फुलवारीशरीफ इलाके का है जहां चितकोहरा के रहने वाले सूरज का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. सूरज का गला दबाकर उसकी हत्या (Murder) की गई थी. जिसके बाद उसके शव को स्कूटी के साथ जंगल में छिपा दिया गया. मृतक सूरज कई दिनों से लापता था. घरवालों के मुताबिक वो घर से शराब पीने के लिए निकला था और फिर कभी घर नहीं लौटा.
इस मामले में आरोपी महिला रेखा देवी मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने महिला की निशानदेही पर एक युवक को पकड़ लिया. पुलिस ने जब पूछताछ की तो युवक ने सारा सच उगल दिया.
Bihar Crime: पुलिस ने आोरपी की बताई जगह पर तलाश करना शुरू किया. पुलिस ने तालाब का जलकुंभी पलटना शुरू किया तो देखा कि उसके नीचे शव स्कूटी से दबा हुआ था. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिवार ने बताया कि युवक सब्जी बेचने का काम करता था और उसके बाद वो रेखा देवी के पास शराब पीने के लिए जाता था. परिवार को शक भी था कि रेखा ने ही सूरज की हत्या की है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
ADVERTISEMENT