Bihar News: लड़की भगाने के शक में पड़ोसी ने महिला को दी तालिबानी सजा, अर्धनग्न कर काट दिए बाल

ADVERTISEMENT

Bihar News: लड़की भगाने के शक में पड़ोसी ने महिला को दी तालिबानी सजा, अर्धनग्न कर काट दिए बाल
Social Media
social share
google news

Bihar News: दरभंगा (Darbhanga) में पड़ोसन की लड़की क्या गायब हुई पूरा परिवार अपने एक पड़ोसी पर ही कहर बन टूट पड़ा, वो भी लड़की भगाने के सिर्फ शक के कारण. पड़ोसी महिला गांधी देवी के न सिर्फ हाथ-पांव बांधे बल्कि अर्धनग्न कर पिटाई (Inhuman Punishment) भी की. इतने से भी मन नहीं भरा तो सभी ने महिला के सिर के बाल भी काट दिए. बीच बचाव करने आई महिला की बेटी के साथ भी मारपीट की गयी. महिला गांधी देवी को तत्काल परिवार वालो ने इलाज के लिए दरभंगा DMCH अस्पताल में भर्ती कराया जब महिला (Crime Against Women) की स्थिति कुछ ठीक हुई तब कमतौल थाने को लिखित शिकायत कर जगदीश दास और उसके परिवार सहित दस लोगो को आरोपी बनाया गया. लेकिन कमतौल थाने की पुलिस ने जब कोइ कार्रवाई नहीं की तब पीड़ित महिला न्याय की मांग को लेकर दरभंगा मुख्यालय पहुंची जहा पुलिस अधिकारी से इन्साफ की मांग की. वही महिला ने अपने साथ हुए मारपीट के कई साबूत और फोटो भी दिखाए.  घटना की पुष्टि खुद दरभंगा के सदर SDPO अमित कुमार ने भी की है.

 

Bihar News:दरभंगा सदर के SDPO अमित कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया की गांधी देवी नाम की एक महिला के साथ उसके पड़ोस के लोगो ने मारपीट की है. उसके बाल भी काट दिए है. पुरे मामले में कमतौल थाने में प्राथमिकी दर्ज़ की गयी है. जिसमे कुल दस लोग नामजद अभियुक्त बनाये गए है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कारवाही में जुट गयी है. वहीं पीड़िता गांधी देवी ने बताया की जगदीश दास की बेटी अपने घर से भाग गयी. जगदीश दास को ये शक था की उसकी बेटी को भगाने में गांधी देवी का हाथ है. इसी शक के आधार पर जगदीश दास और उसके परिवार के सभी सदस्यों ने उन्हें बहुत मारा पीटा. हाथ पांव भी बांध दिए अर्धनंग कर पिटाई की और कपड़े भी फाड़ दिए. इतने से मन नहीं भरा तो सिर के भी बाल काट दिए. जबकि जगदीश दास की बेटी कैसे अपने घर से भागी इसकी कोइ जानकारी उसे नहीं है. हलाकि बाद में लड़की भी मिल गयी और उसकी शादी भी करा दी गयी. 
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜