Bihar News: पुलिस पर गांव वालों ने दौड़ा-दौड़ा कर चलाई लाठी, आरोप है कि 6 दिन के बच्चे पर पुलिस ने मारी लाठी

ADVERTISEMENT

Bihar News:  पुलिस पर गांव वालों ने दौड़ा-दौड़ा कर चलाई लाठी, आरोप है कि 6 दिन के बच्चे पर पुलिस ने...
Social Media
social share
google news

Bihar News: बिहार (Bihar) के नवगछिया जिला में अभियुक्त प्रदीप मंडल को पकड़ने गई पुलिस के साथ ग्रामीणों की झड़प हो गई. पुलिस के लाठी चार्ज (Lathi Charge) के बाद गुस्साए भीड़ ने पुलिस पर ही हमला कर दिया. नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना की पुलिस टीम थाना क्षेत्र के डीमाहा गांव में एक आरोपी प्रदीप मंडल को पकड़ने गई थी. छापेमारी के क्रम में हीं एक पुलिसकर्मी ने आरोपी प्रदीप मंडल के पत्नी के साथ मारपीट की. मारपीट में महिला की गोद में मौजूद 6 दिन के बच्चे को एक लाठी जा कर लग गई, जिसके बाद गांव के लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस का घेराव कर के हंगामा करने लगे. सूचना पर पहुंचे कई थानों की पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण कुछ भी सुनने को तैयार नही थे. जिसके बाद नवगछिया से पहुंचे वज्रा टीम ने मौके पर मौजूद लोगो पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया.

Bihar News: जिसके बाद ग्रामीण और भी ज्यादा आक्रोशित हो गए और पुलिस टीम को खदेड़ कर हमला कर दिया. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीण के हाथ एक सिपाही लग गया जिसे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर गिरा कर जमकर लाठी और लात घुसों से मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद सिपाही किसी तरह से रोते बिलखते अपनी जान बचा कर भागने में सफल रहा (Villagers Beats Policeman). अभियुक्त प्रदीप मंडल की पत्नी नूतन देवी का कहना था की पुलिस बिना किसी सर्च वारंट के हीं पहले घर पर छापेमारी करने पहुंची थी. घर में कोई भी पुरुष मौजूद नहीं था. जिसके बाद वो लोग जबरन घर में घुस गए. जब हमने पूछा की क्या मामला है तो उन्होंने कहा कि प्रदीप पर केस दर्ज है और हमारे पास तलाशी लेने का अधिकार है. जब मैने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और गोद में छह दिन के बच्चे के ऊपर लाठी चला दी. वहीं घटना के बाद अभियुक्त की पत्नी बेहोश हो रही थी और एक हीं बात बोल रही थी की ये पुलिस की बर्बरता है, पुलिस अपनी मनमानी कर रही है. घटना के बाद मौके पर गोपालपुर थाना की पुलिस के अलावा, इस्माइलपुर पुलिस, नवगछिया, परबत्ता थाना और वज्रा टीम ने हालत को संभालने का प्रयास किया लेकिन भीड़ और भी ज्यादा उग्र हो गई.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜