कोचिंग जा रही छात्रा की सरेआम पीट-पीट कर हत्या, ये है पूरा मामला

ADVERTISEMENT

कोचिंग जा रही छात्रा की सरेआम पीट-पीट कर हत्या, ये है पूरा मामला
Social Media
social share
google news

Bihar News: ये मामला बिहार (bihar) के वैशाली (vaishali), कर्ताहा थाना क्षेत्र का है. जहाँ सड़क के बीच एक छात्रा की पीट-पीटकर हत्या (murder) कर दी गई. छात्रा 8वीं क्लास में पढ़ती थी. उसकी उम्र 15 साल थी. 8 जून को जब वो अपनी बहन के साथ कोचिंग जा रही थी. तब ये घटना घटी. हालाकि घर से कोचिंग का रास्ता केवल डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर था. तो इसी बीच रास्ते मे ही बदमाशों ने बच्ची को घेर लिया. जिसके बाद ईंट-पत्थर और रॉड से बच्ची (minor girl died) पर तब तक वार करते रहे जब तक बच्ची ने दम नही तोड़ दिया. आसपास के लोगो से जब परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो वो तुरंत मौके पर पहुंचे. मौके पर परिजनों ने देखा की उनकी बेटी खून से लथपथ घायल पड़ी है. जिसे लेकर वो इलाज के लिए पास के अस्पताल पहुंचे. वहाँ डॉक्टरों ने बताया की बच्ची की जान जा चुकी है. पिटाई की वजह से बच्ची का ब्रेन हेमरेज हो गया था.

Bihar News | social media



Murder News: घटना के बाद बच्ची के परिवारवालो ने पूरी जानकारी पुलिस को दी. छात्रा के चाचा ने बताया की ये बदमाश बच्ची को पहले भी छेड़ते थे. उसके बाद इन मनचलों को समझाया भी गया था. इसी बात से गुस्से मे आकर बदमाशों ने बच्ची की हत्या कर दी. मृतका के चाचा का कहना है कि हत्या के आरोपी अमोद सिंह, राजेश सिंह और अमर सिंह हैं. वही कर्ताहा थाना के एसडीपी ओमप्रकाश ने बताया कि जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है. आगे की कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी.

Note: ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रहीं आरजु शर्मा ने लिखी है.

Bihar News | social media

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜