Bihar News: आशिकी के बीच आ रहा था बेटा और पत्नी तो कर दिया दोनों का कत्ल
Bihar News: आशिकी के चक्कर में पति ने किया पत्नी और बेटे का कत्ल और मौके से हुआ फरार
ADVERTISEMENT
Bihar News: क्या आशिकी (Love Affair) के चक्कर में कोई इस कदर अंधा हो सकता है की पत्नी के साथ अपने मासूम बच्चे की हत्या (Husband killed wife and son) कर दे. वैशाली (Bihar, Vaishali) जिले के महुआ से आशिकी और अवैध संबंधों (Extra Marital Affair) में आड़े आ रही पत्नी के साथ बेटे की निर्संस हत्या का मामला सामने आया है. महुआ से कई किलोमीटर दूर जंदाहा थाने के धंधुआ में एक महिला और बच्चे का शव मिला. महिला और बच्चे के शव को हत्या के बाद बुरी तरह से जला दिया गया. मौके पर पहुंची जंदाहा थाने की पुलिस ने आशंका जताई कि शव को एसिड (Acid Attack) से जलाया गया है. इस मर्डर में महिला और बच्चे की पहचान मुश्किल हुई तो पुलिस ने FSL टीम को बुलवा लिया. जानकारी के मुताबिक एक युवक और एक औरत का शव पड़ा मिला, अभी तक बॉडी की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि "आम जनता से हम पहचान करा रहे हैं और मीडिया वाले से भी अनुरोध है की पहचान कराने में मदद करें, अब FSL की टीम आ रही है जैसा होगा फिर बताया जाएगा. टीम आएगी तो स्पष्ट कर लेंगे, लेकिन लगता है कि कहीं से मारकर के यहां डाला गया है."
Bihar News: देर शाम होते-होते महिला और बच्चे की पहचान हो गई. महिला की पहचान महुआ की रहने वाली चंचल और उसके मासूम बेटे के तौर पर हुई है. वारदात के बाद मरने वाली चंचल की माँ ने आरोप लगाया की चंचल के पति अमरेंद्र ठाकुर ने आशिकी के चक्कर में पत्नी और बेटे की हत्या कर दी. किसी महिला से अवैध प्रेम सम्बन्ध में आड़े आ रही पत्नी और बेटे की निर्ममता से हत्या के बाद शव को जलाने का प्रयास किया और जंगल में फेंक कर आरोपी पति फरार हो गया.
ADVERTISEMENT