बिहार में विधवा महिला को अकेला देख पड़ोसियों ने किया रेप, विरोध करने पर कुल्हाड़ी से काट डाला
Bihar News: विधवा महिला को अकेला देख कर दो पड़ोसियों ने दुष्कर्म करने की कोशिश की है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी नशे में धुत थे।
ADVERTISEMENT
Bihar News: बिहार से एक दिल दहलाने वाला मामला सामना आया है. जहां 2 पड़ोसियों ने विधवा महिला को अकेला देख कर घर में घुस गए और महिला के साथ रेप करने की कोशिश करने लगे. जब महिला ने इसका विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने महिला को कुल्हाड़ी से काट दिया गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दोनों आरोपी नशे में धुत
दरअसल, यह पूरा मामला बिहार के पूर्णिया का है. जहां एक विधवा महिला को अकेला देख कर दो पड़ोसियों ने दुष्कर्म करने की कोशिश की है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी नशे में धुत थे जिसके बाद जैसे ही उन्होंने महिला को अकेले देख कर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की है. जिसके बाद जब महिला ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. बता दे कि महिला की पहचान सझली देवी के रुप में की गई है. महिला के पति संजय हेमब्रम की मौत 15 साल पहले हो गई थी. जिसके बाद वह अकेली ही रह रही थी.
दोनों आरोपियों की पहले से बुरी नजर थी
बता दे कि मृतका के दो बच्चे हैं, बेटी की शादी हो चुकी है और बेटा शहर से दूर मजदूरी करता है. मृतका के परिजन और ग्रामिणों ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले आरोपियों की पहले से ही उस पर बुरी नजर थी. महिला ने जब विरोध करते हुए शोर मचाने का प्रयास किया. लेकिन आरोपियों ने उस पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं.
ADVERTISEMENT