पटना में हीट वेव के चलते 35 लोगों की मौत, 110 लोग अभी भी गंभीर हालत में

ADVERTISEMENT

पटना में हीट वेव के चलते 35 लोगों की मौत, 110 लोग अभी भी गंभीर हालत में
Social Media
social share
google news

Bihar Heat waves: बिहार (bihar) में भीषण गर्मी (heat wave) और तेज धूप के कहर से जूझ रहा है. पिछले 24 घंटे में 35 मरीजों की मौत पटना (patna) के दो बड़े हॉस्पिटलों में हो गई. 110 लोग गर्मी और इससे संबंधित बीमारियों से ग्रसित होकर भर्ती भी कराए गए हैं. मेडिसिन विभाग के हेड डॉ. अजय कुमार सिंहा ने बताया कि इलाज करानेवाले लोगों में से 16 की मौत इलाज शुरू होने के पहले ही हो गई थी, जबकी तीन की मौत इलाज के दौरान हुई. ये सभी बेहद गंभीर हालत में इलाज कराने पहुंचे थे. इनकी मौत तेज गर्मी के कारण लू लगने से हुई.

bihar heat wave | social media

Heat wave in India: बताया गया कि आम दिनों में एनएमसीएच में दो से तीन लोगों की मौत होती थी. पीएमसीएच के इमरजेंसी प्रभारी डॉ. सरफराज ने बताया कि गर्मी के प्रकोप के कारण हॉस्पिटल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी अचानक बढ़ गई है. गंभीर मरीजों की मौत भी हो रही है. इलाज के बाद ठीक होने वाले मरीजों को वार्डों मे शिफ्ट किया जा रहा है.  
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜