गजबे है BIHAR POLICE : हेलमेट नहीं पहना था बाइक सवार युवक, पुलिस को देखते ही भागने लगा तो ASI ने सीने में गोली मार दी

ADVERTISEMENT

गजबे है BIHAR POLICE :  हेलमेट नहीं पहना था बाइक सवार युवक, पुलिस को देखते ही भागने लगा तो ASI ने स...
Bihar Jehanabad News
social share
google news

Bihar Jehanabad News : बिहार के जहानाबाद में बाइक सवार युवक को एक पुलिसकर्मी ने गोली (Firing) मार दी. युवक का कसूर इतना था कि उसने बाइक चलाते हुए हेलमेट नहीं पहना था. पुलिसवाले ने उसे रोका. इस पर बिना रुके वो बाइक से भागने लगा. इसी बात पर ASI ने युवक को गोली मार दी. युवक की हालत गंभीर बनी हुई. इस केस में आरोपी एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया है. उस पर हत्या के प्रयास की धारा में FIR दर्ज की गई है. क्या है जहानाबाद में बाइक सवार युवक को गोली मारने की पूरी खबर, आइए जानते हैं..

इसी पुलिसकर्मी मुमताज पर है गोली मारने का आरोप, अब हुआ गिरफ्तार | Photo : Social Media

जहानाबाद में ASI का जानलेवा कदम

Bihar News : जहानाबाद में पुलिसवाले की गोली से घायल युवक की पहचान सुधीर के रूप में हुई. उसकी उम्र करीब 23 साल है. घटना 28 मार्च की है. सुधीर नालंदा जिले के कोरथु गांव का रहने वाला है. वो अपने परिवार का इकलौता बेटा है. अभी बीए सेकेंड ईयर का छात्र है. एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. उसकी तीन बहने हैं. 

ADVERTISEMENT

सुधीर के पिता रवींद्र यादव ने मीडिया को बताया कि अनंतपुर गांव के पास पुलिस की एक टीम चेकिंग कर रही थी. सुधीर उसी रास्ते से गुजर रहा था. उसने हेलमेट नहीं पहना था. गलती से उसने अपना ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं लिया था. इसी वजह से जब उसने देखा कि पुलिस बड़े स्तर पर चेकिंग कर रही है तो घबराकर बाइक से भागने लगा. इसे देखकर पुलिसवाले पीछा करने लगे. फिर भी सुधीर नहीं रुका तो एएसआई मुमताज अहमद ने फायरिंग कर दी. उसकी पिस्टल से निकली गोली सुधीर के सीने में लगी. सीने को चीरते हुए वही गोली रीढ़ की हड्डी में फंस गई. जिससे युवक की हालत गंभीर हुई. 

घायल हुआ 23 साल का सुधीर Photo Credit : Social Media

गोली लगने के बाद भी 2 किमी तक भागा युवक

ADVERTISEMENT

कहा जा रहा है कि गोली लगने के बाद युवक सुधीर काफी दूर तक बाइक चलाता रहा. करीब 2 किमी तक बाइक चलाते हुए पूरी पस्त हो गया तब वो खुद ही गिर गया. इसे देखकर पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों का कहना है  कि गोली निकाल दी गई है लेकिन हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. क्योंकि खून काफी निकल गया था. 

ADVERTISEMENT

अस्पताल में भर्ती घायल युवक सुधीर  Photo : Social Media

एसपी ने पूरी चेकिंग टीम को किया सस्पेंड

बिहार के जहानाबाद में हुई इस घटना से सनसनी मचा दी है. गोली मारने वाले आरोपी पुलिसकर्मी मुमताज अहमद के खिलाफ हत्या के प्रयास की आईपीसी धारा-307 में मामला दर्ज किया गया और तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इस बारे में जहानाबाद के एसपी दीपक रंजन ने बताया कि चेकिंग करने वाली पूरी पुलिस टीम को ही सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस टीम में कुल 5 पुलिसकर्मी थे. एएसआई मुमताज अहमद के अलावा एएसआई भीम कुमार, सिपाही विनय कुमार, कुमार महेश और ओपी शामिल थे. सभी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया. एसपी का कहना है कि पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम भी बनाई गई है. ये पता लगाया जा रहा है कि पूरे मामले में किस स्तर पर क्या लापरवाही बरती गई.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜