शादीशुदा थी और प्यार हो गया, बॉयफ्रेंड ने अकेले बुलाया तो 3 साल की मासूम बेटी को खामोश कर सूटकेस में पैक कर दिया
मुजफ्फरपुर में एक मां ने अवैध संबंधों की वजह से अपनी ही बेटी का कत्ल कर दिया। इसके बाद शव को ट्रॉली बैग में पैक कर दिया। पूछताछ के दौरान काजल ने हत्या की बात कुबूल की और कहा कि उसके अवैध रिश्तों में बच्ची रोड़ा बन रही थी, इसलिए उसका कत्ल कर दिया।
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
मां ने 3 साल की बेटी का किया कत्ल
शव को ट्रॉली बैग में किया पैक
पुलिस ने कलयुगी मां को किया गिरफ्तार
मणि भूषण शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक कलयुगी मां की घिनौनी करतूत सामने आई है। उसने अपनी तीन साल की मासूम बच्ची का बेरहमी से कत्ल कर दिया। इतना ही नहीं, इसके बाद उसने शव को सूटकेस में बंद किया और सूटकेस को सड़क पर फेंक दिया। अब पुलिस ने इस सिलसिले में इस कलयुगी मां और उसके आशिक को गिरफ्तार कर लिया है।
..जब बच्ची का मिला था शव
शुक्रवार दोपहर पुलिस को रामपुर हारी थाना इलाके में एक बच्ची का शव पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। ये शव एक कूड़े के ढेर पर लाल रंग के एक ट्रॉली बैग में बंद मिला था। तफ्तीश के दौरान पता चला कि बच्ची का शव मोहल्ले में किराए के एक मकान में रहने वाले मनोज और काजल की बेटी मिष्टी कुमारी का है। पुलिस उसके घर पहुंची तो पता चला कि काजल शुक्रवार को अपनी बेटी को साथ लेकर गई थी। पुलिस ने उसके पति से पूछताछ की। काजल के पति ने ये बात दोहराई और कहा कि काजल अपने साथ सारे गहने, आधार कार्ड व अन्य सामान भी लेकर चली गई है। उसने पुलिस से बचने के लिए अपना मोबाइल फोन भी Switch off कर दिया था।
ADVERTISEMENT
इस वजह शक के घेरे में आई काजल
अब पुलिस के लिए ये पता लगाना जरूरी हो गया था कि आखिर काजल कहां गई है और उसकी बेटी का शव घर के पास कैसे मिल गया? पुलिस ने काजल के पति से गहनता से पूछताछ की। तो पता चला कि आरोपी काजल का पिछले एक साल से जिले के रामपुर हारी थाना इलाके के एक युवक से प्रेम संबंध चल रहा था। वो उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन आरोपी उसकी बेटी को साथ में नहीं रखना चाहता था। काजल उसके प्यार में पागल थी। जाहिर है, पुलिस का पहला शक काजल पर ही गया।
लिहाजा पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रैक करनी शुरू की। उसकी लोकेशन रामपुर हारी इलाके में ही आ रही थी। इस दौरान पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पुलिस को काजल के प्रेमी के घर का पता चल गया। पुलिस ने उसके प्रेमी के घर पर धावा बोल दिया। वहां पुलिस को काजल और उसका प्रेमी मिल गए। दोनों से सख्ती से पूछताछ हुई। इस दौरान काजल टूट गई और उसने सच उगल दिया। उसने अपनी बेटी की हत्या की बात भी कुबूल ली। काजल ने बताया कि वो अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी, लेकिन उसका प्रेमी कोई बच्चा नहीं चाहता था। इसी वजह से काजल ने अपनी 3 साल की मासूम बेटी को मौत की नींद सुला दिया।
ADVERTISEMENT
क्राइम सीरियल देखकर की मर्डर की प्लानिंग
काजल ने पूछताछ में बताया कि उसने टीवी सीरियल 'क्राइम पेट्रोल' देखकर अपनी बेटी की हत्या की प्लानिंग की थी और बाद में उसके शव को सूटकेस में पैक कर कचरे में फेंक दिया था। इसके बाद उसने अपने पति को फोन कर बर्थडे में जाने की झूठी कहानी सुनाई थी। दरअसल, उस वक्त तक वो अपनी बेटी की चाकू मार कर हत्या कर चुकी थी।
ADVERTISEMENT
क्या बोली पुलिस?
एसपी अवधेश दीक्षित के कहा कि- मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम बना कर जांच शुरू की गई है। फोरेंसिक टीम ने घर से कई सबूत इकट्ठा किए। आरोपी काजल अपनी तीन साल की मासूम बेटी की हत्या की बात कुबूल चुकी है। हत्या के बाद काजल ने कमरे में लगे खून के धब्बों को साफ भी किया था। पुलिस ने मौके से वो चाकू भी बरामद कर लिया है, जिससे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।
ADVERTISEMENT