Bihar Crime: प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की पीट-पीट कर हत्या, प्रेमिका के दुप्पटे से शव पेड़ पर लटकाया

ADVERTISEMENT

Bihar Crime: प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की पीट-पीट कर हत्या, प्रेमिका के दुप्पटे से शव पेड़ पर लटक...
social share
google news

Muzaffarpur Crime News: मुजफ्फरपुर जिले के परसामा इलाके में मुख्तार कुमार नाम के एक युवक (Youth) को पिछले 6 महीने से गांव (Village) के ही एक लड़की (Girl) से प्यार (Love) हो गया था। दोनों में गुपचुप तरीके से बातचीत भी होती थी। शनिवार की रात प्रेमिका के बुलाने पर मुख्तार लड़की से मिलने के लिए उसके गांव गया था। इसी दौरान गांव के ही कुछ दबंगों ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।

गांव वालों ने लाठी-डंडों से मुख्तार की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं प्रेमिका के दुपट्टे को ही लेकर एक पेड़ से प्रेमी युवक को लटका दिया गया। घटना के बारे में पीड़ित परिजनों का कहना है कि उनके बेटे की 6 महीने से मोबाइल पर लड़की से बातचीत होती थी। उसी के कहने पर वह छठ पर्व के बाद गांव लौटा था।

शनिवार रात्रि 9 बजे लड़की ने अपने मोबाइल फोन से कॉल किया था और किसी सुनसान जगह पर बुलाया था। घटना को लेकर मृतक के पिता का कहना है जब लड़की ने उसके मोबाइल पर कॉल की मैंने उसे डांटा भी था। शनिवार की रात खाना खाकर बाहर निकल गया। हम लोगों ने खोजबीन की तो सुबह पता चला कि बेटे की हत्या कर दी गई है।

ADVERTISEMENT

मुख्तार कुमार लुधियाना में रहता था और वहीं कामकाज करता था। लड़की के कहने पर वह छठ के बाद गांव लौटा था। हत्या की इस वारदात के बाद मृतक मुख्तार कुमार के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना में पीड़ित परिजनों ने 6 लोगों को नामजद किया है।

घटना को लेकर डीएसपी पूर्वी मनोज पांडे का कहना है कि पुलिस को जानकारी मिली था कि परसामा मे 20 वर्षीय मुख्तार कुमार की प्रेम प्रसंग में हत्या कर दी गई है। पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है और पीड़ित परिजनों के आवेदन के अनुसार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। किसी भी आरोपी को बख्शा नही जाएगा।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜