आरा में 50 हजार रुपए के लिए रजिस्ट्री ऑफिस के कातिब की हत्या, जमीन दिखाने के बहाने किया अपहरण व कत्ल

ADVERTISEMENT

आरा में 50 हजार रुपए के लिए रजिस्ट्री ऑफिस के कातिब की हत्या, जमीन दिखाने के बहाने किया अपहरण व कत्...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Bihar Murder News: बिहार के आरा में महज 50 हजार रुपए के लिए एक रजिस्ट्री ऑफिस के कातिब का अपहरण कर हत्या करने का मामला सामने आया है। जहां जमीन रजिस्ट्री और पैसे की लेनदेन के विवाद में पहले उनका अपहरण किया गया और हत्या कर दी।
इतना ही नहीं किडनैपिंग के बाद कातिब के घरवालों से फिरौती की डिमांड की गई। जब अपहरणकर्ताओं को पैसा नहीं मिला तो उन्होंने कातिब की हत्या कर उसके शव को तालाब में फेंक दिया। इलाके के लोगों ने पुलिस को तालाब में शव होने की खबर दी। 

कातिब की हत्या कर उसके शव को तालाब में फेंका

सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत आरा जेल के पीछे खेताड़ी मुहल्ला स्थित तालाब के पास पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से लाश को तालाब से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस अफसरों ने बताया कि मृतक नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी गिरजा मोड़ निवासी सुशील कुमार श्रीवास्तव है। सुशील आरा निबंधन (रजिस्ट्री) कार्यालय में लाइसेंसधारी कातिब का काम करते थे। मृतक के परिजनो ने बताया कि रौजा मुहल्ले के रियाजुद्दीन नामक एक शख्स ने जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए 50 हजार रुपए दिया था। इस लेन-देन का विवाद चल रहा था। 6 अगस्त की शाम सुशील को कुछ लोगों ने जमीन दिखाने कि लिए बुलाया था तभी से वो वापस नहीं लौटे। दरअसल जमीन दिखाने के बहाने रियाजुद्दीन और उसके साथियों ने सुशील को किडनैप कर लिया था। 

50 हजार रुपए के लिए रजिस्ट्री ऑफिस के कातिब की हत्या

सुशील के अपहरण के बाद आरोपियों ने परिजनों से 50 हजार रुपए की मांग की। सुशील के परिजनों ने किसी तरह 10 हजार रूपए का जुगाड़ किया और अपहरणकर्ताओं ने उन्हे धनुपरा बुलाया और 10 हजार रुपए ले लिए। बाकी के 40 हजार रुपए जल्द लाने की बात कही। इस दौरान किडनैपर्स ने सुशील से परिजनों की सिर्फ फोन पर बात करवाई। परिजनों ने बाकी के 40 हजार रुपए का इंतजाम किया और दोबारा कॉल किया तो किडनैपर्स का मोबाइल और सुशील का मोबाइल दोनों ही ऑफ बताने लगे। परिजनो ने फौरन पुलिस को लिखित सूचना दी। इससे पहले कि पुलिस सुशील को जिंदा बरामद कर पाती आरा जेल के पीछे खेताड़ी मुहल्ला स्थित तालाब से सुशील की लाश मिली। पुलिस लगातार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜