Crime News: बोरे में बंद मिला महिला का डीकंपोज कंकाल
Crime News: बिहार (Bihar) के मुंगेर में बोरे में बंद मिला नर कंकाल, डीकंपोज बॉडी देखकर आस-पास मचा हड़कंप.
ADVERTISEMENT
Bihar Murder Mystery: बिहार के मुंगेर (Munger) जिला से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां रेलवे कॉलोनी के पास झाड़ियो से एक नर कंकाल (Human Skeleton) बरामद हुआ है. इसके बाद आस-पास के इलाके में अफरा तफरी मच गई. इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक बोरे के आसपास कुत्तों के एक झुंड के बीच खीचातानी हो रही थी. उस खीचतान के दौरान बोरा फट गया और कंकाल उससे बाहर आ गया. पुलिस ने बताया कि कंकाल की बॉडी डीकंपोज हो चुकी थी लेकिन लंबे बालों की वजह से पता चल पाया कि कंकाल किसी महिला का है.
Bihar Murder Mystery: बॉडी डीकंपोज हो जाने की वजह से ऐसा लगता है कि हत्या करने के बाद केमिकल डालकर महिला के शव को बोरे में बंद कर दिया गया था. महिला के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि महिला के DNA से ये पता किया जाएगा कि शव किसका है, कंकाल की केमिकल प्रोफाइलिंग भी की जाएगी. लेकिल लंबे बालों से ये कंकाल किसी महिला का ही है. जांच के बाद अज्ञात हत्या का केस दर्ज किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि अभी तक आसपास किसी भी महिला के बारे में मिसिंग का मामला सामने नहीं आया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. भागलपुर मेडिकल कॉलेज से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले की जानकारी मिल पाएगी.
ADVERTISEMENT