कटिहार में खौफनाक वारदात, महिला व उसके दो मासूम बच्चों की गला रेत कर हत्या
Bihar Triple Murder: जिले के बलिया विलोम थाना अंतर्गत सिंहपुर गांव में मंगलवार की रात अज्ञात लोगों ने एक घर में घुसकर एक महिला और उसके दो बच्चों की गला रेत कर हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
Bihar Triple Murder: बलिया विलोम थाना अंतर्गत सिंहपुर गांव में मंगलवार की रात अज्ञात लोगों ने एक घर में घुसकर एक महिला और उसके दो बच्चों की गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर जांच के लिए खोजी कुत्तों और फोरेंसिक जांच टीम को बुलाया गया है।
कातिलों ने जलाकर मारने की कोशिश की
घटनास्थल पर पहुंचे बारसोई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रेमनाथ राम ने कहा कि महिला के शव से किरोसिन तेल की दुर्गंध आ रही है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियों द्वारा पीड़िता को पहले जलाकर मारने का प्रयास किया गया। मृतकों में सिंहपुर गांव निवासी फिरोज आलम की पत्नी सदफ जरीन खातून (35), उनके पुत्र फैजान फिरोज (06) और पुत्री पाया फिरोज (10) शामिल हैं।
धारदार हथियार, माचिस की डिब्बी, खून से सनी टॉर्च व रुमाल बरामद
यह घटना उस समय हुई जब फिरोज आलम अपने घर में नहीं थे और उनकी दूसरी पत्नी घर के दूसरे कमरे में सो रही थी। पुलिस ने घटनास्थल से धारदार हथियार, माचिस की डिब्बी, खून से छोटी टॉर्च और एक रुमाल बरामद किया है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT