Bihar Murder: मुखिया के पति पर गुंड़ो ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, मौके पर हुई मौत

ADVERTISEMENT

Bihar Murder: मुखिया के पति पर गुंड़ो ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, मौके पर हुई मौत
Social Media
social share
google news

Bihar Crime: बिहार के कटिहार (Katihar) से अपराधियों ने एक मुखिया के पति की दिनदहाड़े गोली (Gunshot) मारकर हत्या (Murder) कर दी. कटिहार के बिझोरा पंचायत की मुखिया साबिया खातून के पति तनवीर राही को अपराधियों ने एक भोज के दौरान मार डाला. दिनदहाड़े गोलियां बरसाकर उनकी जान ले ली. शादी समारोह में ही अपराधियों ने मुखिया पति को निशाना बनाते हुए उन पर ताबड़तोड़ गोलिया चला दी.


Bihar Crime: फायरिंग में मुखिया पचि को दो गोलियां लगी है और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. आसपास के लोगों का कहना है कि शादी में खाना परोसने वाले युवक को भी एक गोली लगी. घटना के बाद दहशत मचाने के लिए अपराधी हवाई फायरिंग कर बाइक से निकल गए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई. फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके की नाकाबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है. घटनास्थल से दो खाली खोखा भी बरामद हुआ है. घटना के बाद पुलिस का ये दावा है कि उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜