बिना लाश की ऑनर किलिंग! प्यार में लड़की की मौत, पिता बोले- प्रेमी ने किया अपहरण, प्रेमी बोला-हत्या कर लाश गंगा में फेंकी
Jamui News : बिहार के जमुई में एक लड़की की लाश की तलाश. लड़की के प्रेमी का दावा ऑनर किलिंग, गंगा में लाश की तलाश जारी.
ADVERTISEMENT
Bihar News : बिहार के जमुई में एक लड़की की मौत पर सस्पेंस बना है. माता-पिता कहते हैं कि उसने आत्महत्या कर ली. प्रेमी कहता है कि ये हत्या है. पर लाश अब तक नहीं मिली है. अब वाकई वो लड़की जिंदा भी है या मर चुकी है. कुछ कहना मुश्किल है.क्योंकि लाश की तलाश जारी है. इस केस में पेच इसलिए है क्योंकि 21 फरवरी को ही लड़की के पिता ने बेटी के अगवा होने की पुलिस रिपोर्ट की थी. रिपोर्ट में लड़की के प्रेमी पर आरोप लगाया गया. लड़के से पूछताछ हुई तो कहानी में नया ट्विस्ट आया. क्योंकि जिस पर अपहरण का आरोप लगा था वो कहीं गायब नहीं था. लेकिन उसके पास लड़की भी नहीं थी. अब ये पता चलते ही पुलिस ने रिवर्स जांच की. जिसमें अंदेशा हुआ कि लड़की के घरवालों ने उसकी मौत की खबर छुपाई है. अंदेशा है कि उसकी लाश को गंगा नदी में फेंक दिया गया. लेकिन लाश नहीं मिली है. और मौत को लेकर सस्पेंस बरकरार है. क्या है ये पूरा मामला. आइए जानते हैं.
4 साल से अफेयर, बेटी को मिलती थी जान से मारने की धमकी
बिहार के जमुई संवाददाता राकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट के अनुसार, मामला जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के पाड़ो गांव का है. बरहट प्रखंड के लकड़ा गांव निवासी कुंदन नामक युवक को कोचिंग में पढ़ने वाली एक लड़की से प्यार हो गया. दोनों के बीच करीब चार साल तक अफेयर चलता रहा। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. बात करने के लिए कुंदन ने लड़की को फोन भी दिया था. जब इसकी जानकारी लड़की के पिता अशोक वर्णवाल को हुई तो उन्होंने फोन छीन लिया और सख्त कार्रवाई शुरू कर दी. इसके बाद भी दोनों छुप-छुप कर मिलते रहे। 20 फरवरी को कुंदन को पता चला कि उसकी प्रेमिका साक्षी प्रिया की मौत हो गयी है. परिजनों का कहना है कि साक्षी ने आत्महत्या की है. कुन्दन को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है. कुंदन का कहना है कि साक्षी कहती थी कि उसके पिता उसे मार डालेंगे. कुन्दन और साक्षी के बीच चल रहे अफेयर के बारे में कुन्दन की माँ को भी पता था। कुंदन की मां ने भी साक्षी से बात की थी.
ADVERTISEMENT
लड़की के पिता ने 21 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई थी.
लड़की के पिता अशोक वर्णवाल ने 21 फरवरी 2024 को बरहट थाने में शिकायत की थी कि उनकी बेटी साक्षी प्रिया का अपहरण कर लिया गया है. उसे याद आ रहा है। इस शिकायत के बाद जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि लड़की की मौत हो चुकी है. उसके शव को उसके परिजनों ने ठिकाने लगा दिया है. पुलिस अभी तक यह खुलासा नहीं कर पाई है कि लड़की ने आत्महत्या की या उसकी हत्या की गई. बच्ची का शव अभी तक बरामद नहीं हो सका है. पुलिस के अनुसार, साक्षी के पिता अशोक वर्णवाल अपने सहयोगी पानपुरवा गांव के डॉ. आर कृष्णा के साथ रात में ही साक्षी के शव को अपनी कार से मुंगेर ले गये और गंगा में विसर्जित कर दिया.
इसके बाद 21 फरवरी की सुबह आर कृष्णा के कहने पर अशोक ने बरहट थाने में साक्षी के प्रेमी कुंदन के खिलाफ शादी के लिए साक्षी का अपहरण करने की शिकायत दर्ज करायी. इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लड़की की मौत हो गयी है और उसके शव को उसके परिजनों ने गंगा में फेंक दिया है. इसके बाद बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने लड़की के पिता अशोक और आर कृष्णा को पकड़कर पूछताछ की. दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस उन्हें लेकर मुंगेर चली गयी और गंगा में मोटरबोट की मदद से शव की तलाश शुरू कर दी. काफी खोजबीन के बाद भी शव बरामद नहीं हो सका। पुलिस का कहना है कि शव को ठिकाने लगाने के पर्याप्त सबूत मिले हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT