Bihar IPS Fraud Case: बिहार के इस IPS अफसर ने बचने के लिए DGP को ही फोन करा डाला! DGP पर कई सवाल

ADVERTISEMENT

Bihar IPS Fraud Case: बिहार के इस IPS अफसर ने बचने के लिए DGP को ही फोन करा डाला! DGP पर कई सवाल
social share
google news

Bihar IPS Fraud Case: बिहार के एक आईपीएस अफसर ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसकी चर्चा पूरे बिहार में हो रही है। आईपीएस अफसर आदित्य कुमार के खिलाफ शराब माफियों की मदद करने संबंधी मामला दर्ज हुआ था।

अब वो खुद के खिलाफ मामले को बंद करवाना चाहते थे। लिहाजा उन्होंने जालसाजी करने के लिए अपने एक दोस्त का सहारा लिया। आईपीए के दोस्त अभिषेक अग्रवाल ने खुद को चीफ जस्टिस के तौर पर प्रस्तुत किया और डीजीपी को फोन कर दिया और मामले को सैटल करने के लिए कहा। जब डीजीपी को इसकी भनक लगी तो उन्होंने मुकदमा दर्ज करा दिया। इस बीच इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आईपीएस अफसर फऱार है, लेकिन इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। उधर, डीजीपी ने शराब से संबंधित मामले की जांच के बाद आईपीएस अफसर आदित्य कुमार को क्लीन चिट दे दी है।

मसलन

ADVERTISEMENT

कैसे अभिषेक अग्रवाल और IPS आदित्य कुमार की दोस्ती हुई ?

क्या आईपीएस को ये बात नहीं पता था कि अगर वो आरोपी को ऐसा करने के लिए कहेगा तो वो भी फंस सकता है ?

ADVERTISEMENT

DGP को कैसे ये यकीन हो गया कि अभिषेक ही चीफ जस्टिस है ?

ADVERTISEMENT

डीजीपी और चीफ जस्टिस के बीच क्या क्या बातचीत हुई ?

अभिषेक ने फर्जी नंबरों के जरिए डीजीपी को फोन किया था। कैसे डीजीपी को विश्वास हुआ था कि ये असली नंबर है ?

आरोपी अभिषेक पर कुल कितने मामले दर्ज है ?

अभिषेक कैसे आईपीएस लाबी को रिझाता था ?

किस लोगों से अभिषेक ने सिम कार्ड और मोबाइल अरेंज किए ?

क्या आदित्य के मामले को डीजीपी ने मेरिट पर निपटाया ?

शराब से जुड़ा मामला क्या था, जो आईपीएस अफसर आदित्य के खिलाफ दर्ज हुआ था ?

क्या आईपीएस अफसर शराब माफिया के साथ मिला हुआ था ?

इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने IPS आदित्य कुमार सहित उनके दोस्त अभिषेक उर्फ अभिषेक अग्रवाल और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अभिषेक अग्रवाल, गौरव राज, शुभम कुमार और राहुल रंजन जायसवाल को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

अभिषेक अग्रवाल पर बिहार में जालसाजी के कई मामले दर्ज है। भागलपुर में भी अभिषेक पर मामला दर्ज है। अभिषेक बड़े-बड़े अधिकारियों और नेताओं के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करता था, जिससे इसकी धाक बनी रहे।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜