Bihar Crime: टीचर को पाने की हसरत में चाचा को उतार दिया मौत के घाट, पुलिस ने ऐसे सुलझाई हत्या की गुत्थी

ADVERTISEMENT

Bihar Crime: टीचर को पाने की हसरत में चाचा को उतार दिया मौत के घाट,  पुलिस ने ऐसे सुलझाई हत्या की ग...
बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया और कत्ल का केस सुलझा लिया
social share
google news

प्रेम के आलम में डूबे इस सप्ताह में बिहार से एक प्रेम संबंध की वजह से जुर्म की खौफनाक वारदात सामने आई है। ये क़िस्सा बेशक फिल्मी नहीं है, लेकिन इस क़िस्से में कहीं न कहीं फिल्म छुपी हुई है क्योंकि वारदात को अंजाम देने का तरीका तो फिल्म से ही चुराया गया है। 

बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने क़त्ल के एक सिलसिले में एक शक्स को गिरफ्तार किया। लेकिन जब उस शख्स ने पुलिस के सामने अपनी करनी का सारा किस्सा बयां किया तो पुलिस भी हैरान हुए बिना नहीं रह सकी। असल में पुलिस को बीती 15 जनवरी को बांध के किनारे एक बोरे में बंद एक शख्स का शव बरामद हुआ था। शव की पहचान बैंक प्रतिनिधि एजेंट के तौर पर हुई नाम था रंजीत कुमार। रंजीत कुमार ग्रामीण और पिछड़े इलाक़ों में वहां के रहने वालों को बैंकिंग सेवाएं मुहैया करवाता था। पैसों के लेन देन का काम था लिहाजा पुलिस को शुरुआत में इसी तरह की अदावत में की गई हत्या का अंदाजा हुआ। लेकिन जैसे ही तफ्तीश आगे बढ़ी तो कहानी अपना रास्ता बदलती दिखाई दी। तब पुलिस ने मामले की गहराई से पड़ताल शुरू कर दी। 

पुलिस ने सबसे पहले मोबाइल सर्वेलैंस का सहारा लिया और उस लोकेशन पर सक्रिय मोबाइल की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को ऐसे दो लोग मिले जो जिनका मोबाइल शव वाले बोरे की जगह पर एक्टिव मिला था। पुलिस ने फौरन दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ शुरू की...पुलिस की पूछताछ में जो क़िस्सा सामने आया उसने खुद पुलिस को सकते में डाल दिया। 

ADVERTISEMENT

असल में जिस संदीप नाम के लड़के को रंजीत कुमार की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया उसने पुलिस को बताया कि रंजीत कुमार की भतीजी और उसके स्कूल की टीचर के साथ उसे मोहब्बत हो गई थी। लेकिन टीचर के चाचा रंजीत कुमार के बीच में आने की वजह से वो अपनी मोहब्बत का इजहार टीचर के सामने करने में जब नाकाम हो गया तो उसने रंजीत कुमार को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। 

असल में संदीप अपने दोस्त के साथ फिल्म देख रहा था। और उसी फिल्म को देखकर उसके मन में रंजीत को रास्ते से हटाने का प्लान कौंधा। तब उसने रंजीत कुमार के सिर पर वार करके उनकी हत्या कर दी और अपनी करतूत और रंजीत की लाश को छुपाने की गरज से उसने शव को बोरे में बंद करके उसे बांध के किनारे फेंक दिया और रंजीत कुमार के लैपटॉप और स्कूटी को अलग अलग जगह ठिकाने लगा दिया। 

ADVERTISEMENT

इसके बाद जब रंजीत कुमार के घरवालों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई तो किसी के खिलाफ नामजद नहीं थी। मगर पुलिस को बोरे में बंद लाश के बारे में इत्तेला मिलते ही पूरा केस खुलता चला गया। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜