ED News: ईडी ने पटना के रियलिटी समूह पर छापे मारे, 119 बैंक खातों पर रोक लगाई, लग्जरी गाड़ियां जब्त कीं

ADVERTISEMENT

ED News: ईडी ने पटना के रियलिटी समूह पर छापे मारे, 119 बैंक खातों पर रोक लगाई, लग्जरी गाड़ियां जब्त...
जांच जारी
social share
google news

Bihar ED News: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अनेक घर खरीदारों को कथित रूप से धोखा देने वाली बिहार की एक रियल इस्टेट कंपनी के कर्ता-धर्ताओं के परिसरों पर छापे मारे और धनशोधन रोकथाम कानून के तहत 119 बैंक खातों में लेनदेन पर रोक लगाई, दो लग्जरी कार और कुछ बीमा पॉलिसियां जब्त कीं।

एजेंसी ने एक बयान में कहा कि पटना, वाराणसी, लखनऊ और दिल्ली में अग्रणी होम्स प्राइवेट लिमिटेड, इसके अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आलोक कुमार सिंह, विजय राज लक्ष्मी, अल्का सिंह, राणा रणवीर सिंह के साथ कंपनी के ‘प्रमुख कर्मचारी’ सात्विक सिंह और चार्टर्ड एकाउंटेंट निशांत श्रीवास्तव से जुड़े आठ परिसरों पर तलाशी ली गयी।

ईडी ने आरोप लगाया, ‘‘अग्रणी ग्रुप ऑफ कंपनीज और उसके निदेशक ने संभावित घर खरीदारों के साथ धोखाधड़ी की और उनकी जमा राशि/निवेश को अवैध तरीके से उनके व्यक्तिगत नाम पर या अन्य कंपनियों के नाम पर संपत्तियां खरीदने में लगाया।’’

ADVERTISEMENT

इस मामले में बिहार पुलिस ने कम से कम आठ प्राथमिकियां दर्ज कीं, जिनके आधार पर धनशोधन का मामला दर्ज किया गया।

ईडी ने कहा कि उसे अग्रणी होम्स प्राइवेट लिमिटेड, पटना, उसके सीएमडी सिंह और अन्य के खिलाफ 73 से ज्यादा शिकायतें मिलीं जिनमें उल्लेख था कि कथित कंपनी ने संभावित घर खरीदारों के साथ 9.73 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की।

ADVERTISEMENT

ऐजेंसी ने कहा कि छापे के दौरान आलोक कुमार सिंह द्वारा उनके और उनकी कंपनी के नाम पर खरीदी गई संपत्तियों के बैनामों के अलावा 119 बैंक खातों पर रोक लगाई गयी और चार बीमा पॉलिसी तथा दो लग्जरी गाड़ियां (अग्रणी होम्स प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों के नाम पर) जब्त की गयीं।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜