Bihar : बिहार में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा 38 पहुंचा
Bihar Spurious Liquor: बिहार के सारण जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 38 लोगों की मौत हो गई। कई लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है।
ADVERTISEMENT
Bihar Spurious Liquor Case : बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 38 लोगों की मौत हो गई है। प्रशासन मामले की जांच में जुटा है। मृतकों के परिजनों के अनुसार, मौत का कारण जहरीली शराब का सेवन बताया जा रहा है। ये घटना इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोइला गांव और मशरक थाना क्षेत्र के यदु मोड़ में हुई है।
कैसे हुआ वाक्या ?
Bihar Crime News: संदिग्ध जहरीली शराब कांड में मौतों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। स्थानीय स्तर पर कई लोग इलाजरत हैं। अभी 30 मृतकों की सूची भी प्रशासन ने जारी की है। गौरतलब है कि बिहार में शराब बंदी है। ऐसे में यहां जहरीली शराब का सेवन लगातार बढ़ता जा रहा है। कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं। अगर ये ही हाल रहा तो प्रशासन इस बात पर विचार करने पर मजबूर हो जाएगा कि बिहार में क्या शराब बंदी हटा दी जाए ?
ADVERTISEMENT
संदिग्ध जहरीली शराब से मरने वाले मृतकों की सूची
1. विजेन्द्र राय, पिता नरसिंग राय ( डोइला,इसुआपुर थाना)
ADVERTISEMENT
2. हरेंद्र राम, पिता गणेश राम ( मशरख तख़्त,मशरक थाना)
ADVERTISEMENT
3. रामजी साह, पिता गोपाल साह ( मशरख )
4. अमित रंजन, पिता दीवेद्र सिन्हा ( डोइला, इसुआपुर थाना)
5. संजय सिंह, पिता वकील सिंह ( डोइला,इसुआपुर थाना)
6. कुणाल सिंह,पिता यदु सिंह ( मशरख )
7. अजय गिरी, पिता सूरज गिरी ( बहरौली, मशरक थाना )
8. मुकेश शर्मा, पिता बच्चा शर्मा ( मशरक )
9. भरत राम,पिता मोहर राम,( मशरक तख्त, मशरक थाना )
10. जयदेव सिंह,पिता बिंदा सिंह ( बेन छपरा, मशरक )
11. मनोज राम,पिता लालबाबू राम ( दुरगौली, मशरक )
12. मंगल राय,पिता गुलज़ार राय ( मशरक )
13. नासिर हुसैन, पिता शमसुद्दीन ( मशरक )
14. रमेश राम,पिता कन्हैया राम ( मशरक )
15. चन्द्रमा राम,पिता हेमराज राम ( मशरक )
16. विक्की महतो,पिता सुरेश महतो ( मढ़ौरा )
17. गोविंद राय,घिनावन राय ( पचखंडा,मशरक )
18. ललन राम, पिता करीमन राम ( मशरक पश्चिम टोला )
19. प्रेमचंद साह, पिता बुन्नीलाल साह ( रामपुर अटौली, इसुआपुर )
20. दिनेश ठाकुर, पिता असर्फी ठाकुर ( महुली,मशरक )
21. सीताराम,पिता सिपाही राय ( बहरौली, मशरक )
22. विश्वकर्मा पटेल, पिता श्रीनाथ पटेल ( बस स्टैंड,मशरख )
23. जयप्रकाश सिंह, पिता शशिभूषण सिंह ( गोपालवाड़ी मशरख )
24. सुरेन साह,पिता जतन साह ( घोघिया,मशरक )
25. जतन साह,कृपाल साह ( घोघिया,मशरक )
26. जतन साह के पुत्र है सुरेन साह (बाप-बेटा)
27. विक्रम राज (प्रिंट मीडिया का पत्रकार था) ( खरौनी,मढ़ौरा )
27. दशरथ महतो, पिता केसर महतो ( डोइला, इसुआपुर )
28. उपेंद्र राम,पिता अच्छेलाल राम ( हुस्सेपुर,अमनौर थाना )
29 उमेश राय,पिता शिवपूजन राय ( हुस्सेपुर,अमनौर थाना )
30.वकील मियां, पिता सलाउद्दीन मियां ( हुस्सेपुर,अमनौर थाना )
क्या बिहार से शराब बंदी हटेगी ?ADVERTISEMENT