Bihar: बिहार में जहरीली शराब पीकर मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 53

ADVERTISEMENT

Bihar: बिहार में जहरीली शराब पीकर मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 53
social share
google news

Bihar Spurious Liquor : बिहार में जहरीली शराब पीकर मरने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 53 हो गया है। इस सिलसिले में प्रशासन जांच कर रहा है। अभी भी कई लोगों का इलाज जारी है। इसे अब तक की सबसे बड़ी शराब त्रासदी माना जा रहा है। उधर, सीएम नीतिश कुमार के बयां से राजनीति गर्मा गई है।

सीएम नीतिश कुमार ने कहा था, ' जो शराब पियेगा वो मरेगा ही। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। शराब से देश भर में लोग मरते हैं। लोगों को इससे सचेत रहना चाहिए। विपक्ष शराब के मुद्दे पर राजनीति कर रहा है। जो दोषी है, उन्हें पकड़ा जाएगा।'

गौरतलब है कि बिहार के सारण जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से अब तक 50 लोगों की मौत हो गई थी। ये घटना इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोइला गांव और मशरक थाना क्षेत्र के यदु मोड़ में हुई थी।

ADVERTISEMENT

कैसे हुआ था वाक्या ?

Bihar Crime News : बिहार में शराब बंदी है। ऐसे में यहां जहरीली शराब का सेवन लगातार बढ़ता जा रहा है। कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं। अगर ये ही हाल रहा तो प्रशासन इस बात पर विचार करने पर मजबूर हो जाएगा कि बिहार में क्या शराब बंदी हटा दी जाए ?

ADVERTISEMENT

उधर, सवाल ये भी खड़ा हो गया है कि कैसे जहरीली शराब लोग बना रहे है और ये शराब कैसे लोगों तक पहुंच रही है ?

ADVERTISEMENT

43 पुलिसकर्मियों की उम्रकैद की सजा को 7 साल में बदला

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜