Bihar Crime: इस दांव से कुश्ती के अखाड़े में निकल गया पहलवान का दम, रेफरी को ढूंढ़ रही पुलिस!
Bihar News: बिहार के लखीसराय में एक कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान पटखनी खाते ही एक पहलवान की मौत हो गई। पुलिस अब उस प्रतियोगिता के आयोजक के साथ साथ रेफरी की तलाश कर
ADVERTISEMENT
News From Bihar: कुश्ती के अखाड़े में अक्सर हमने पहलवानों को एक दूसरे के खिलाफ तगड़े से तगड़ा दांव लगाते तो देखा है, मगर ऐसा शायद नहीं सुना गया कि किसी पहलवान ने कुश्ती के अखाड़े में कोई ऐसा दांव लगाया कि दूसरे पहलवान का दम ही निकल गया।
लेकिन ऐसा बिहार के लखीसराय में देखने को मिला। यहां एक कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान पटखनी खाते ही एक पहलवान की मौत हो गई। लेकिन इस मौत के बाद पहलवान के परिजनों ने जो आरोप लगाए वो भी कम हैरतअंगेज नहीं है।
लखीसराय जिले में एक कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान पटखनी खाते ही एक पहलवान की मौत हो गई। और इस मौत के बाद जैसे ही अफरा तफरी मची तो कुश्ती के आयोजक मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुँची पुलिस ने अब तफ्तीश शुरू कर दी है।
ADVERTISEMENT
किस्सा कुछ यूं है कि लखीसराय जिले के मेदनी चौकी थाना इलाके में हुसैनागांव में बसंत पंचमी के मौके पर एक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। इसी प्रतियोगिता के दौरान मोकामा के शिवनार गांव के शिवम उर्फ त्रिपुरारी कुमार और हुसैनगांव के पवन यादव के बीच एक मुकाबला हुआ।
Death On Akhada: मुकाबले के दौरान दोनों पहलवानों ने जमकर एक दूसरे पर दांव आजमाएं, लेकिन अचानक पवन के एक दांव से गच्चा खाकर शिवम पटखनी खा गए। और मौके पर ही शिवम ने दम भी तोड़ दिया।
ADVERTISEMENT
इस घटना के बाद प्रतियोगिता में दौड़ा भागी मच गई और अफरा तफरी का आलम हो गया। मौके से आयोजक भी भाग खड़े हुए। मेदनी चौकी की पुलिस भी जब मौके पर पहुँची तो उसने वहां हालात का जायजा लिया।
ADVERTISEMENT
पुलिस को कुश्ती के आयोजक के साथ साथ उस रेफरी की भी तलाश है जिसने ये मुकाबला करवाया था। इसी बीच पुलिस के पास मृतक पहलवाना के घरवालों ने ये खबर पहुँचाई है कि श्याम जब दांव हार गया था तो पवन ने उसकी गर्दन पर जांघ रखकर उसे दबा दिया था, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई।
Bihar Death News: ये आरोप बेहद संगीन है। पुलिस ने शिकायत तो दर्ज कर ली और श्याम के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि अभी तक श्याम पहलवान के भाइयों के अलावा किसी और ने पुलिस को कुछ नहीं बताया है।
मेदनी चौकी के इंचार्ज अख्तर रब्बानी के मुताबिक इस कुश्ती प्रतियोगिता के लिए पुलिस से किसी भी तरह का कोई अनुमति या आदेश नहीं लिया गया था। लिहाजा पुलिस अब इस मामले में आयोजकों की भी तलाश करके कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है।
ADVERTISEMENT