बिहार के बक्सर में अजीब वारदात, ट्रक के अंदर लटकती मिली ट्रक ड्राइवर की लाश!
Bihar Crime News: बिहार के बक्सर जिले के चौसा प्रखंड में निर्माणाधीन एक बिजली संयंत्र के पास खड़े ट्रक के अंदर उसके चालक का शव लटका पाया गया। मृतक की पहचान पंजाब के मनसा जिला निवासी जगजीत सिंह (40) के रूप में हुई है।
ADVERTISEMENT
Bihar Crime News: बिहार के बक्सर जिले के चौसा प्रखंड में निर्माणाधीन एक बिजली संयंत्र के पास खड़े ट्रक के अंदर उसके चालक का शव लटका पाया गया। पुलिस अफसरों ने बृहस्पतिवार को बताया कि मृतक की पहचान पंजाब के मनसा जिला निवासी जगजीत सिंह (40) के रूप में हुई है।
ट्रक के अंदर उसके चालक का शव लटका था
पुलिस अफसरों ने बताया कि उसका शव ट्रक के अंदर लटका पाया गया। पत्रकारों से बातचीत में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष (एसएचओ) ने कहा, “ट्रक के अंदर फंदे से लटके जगजीत के शव को सबसे पहले उसके सह-चालक कड़ा सिंह ने देखा।’’ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कड़ा सिंह अपने और जगजीत सिंह के लिए नाश्ता लेने के लिए गया था, लेकिन जब वह वापस आया तो ट्रक खड़ा करने वाले अन्य चालकों ने उसे बताया कि जगजीत ने ट्रक के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
पंजाब के मनसा का रहने वाला था ड्राइवर
ग्रामीणों द्वारा तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष ने कहा कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। पुलिस अफसरों ने बताया कि मौत के कारणों की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT