समस्तीपुर में छापा मारने गए थानेदार की हत्या, भैंस चोरों के गैंग ने मारी सिर में गोली

ADVERTISEMENT

समस्तीपुर में छापा मारने गए थानेदार की हत्या, भैंस चोरों के गैंग ने मारी सिर में गोली
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

समस्तीपुर से जहांगीर आलम की रिपोर्ट

Bihar Cop Murder: समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी थाना प्रभारी नंद किशोर यादव को बदमाशों ने गोली मारी दी। जानकारी के मुताबिक देर रात हलई ओपी थाना प्रभारी दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में छापेमारी करने गए थे उसी समय 8 से 10 की संख्या में मौजूद बदमाशों ने यादव पर गोली चला दी गोली उनके सिर में लगी। थानेदार नंद किशोर को गंभीर हालत में दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ से डॉक्टरों ने थाना प्रभारी को बेगूसराय रेफर कर दिया। 

छापेमारी में की गिरफ्तारी

बता दें कि मोहनपुर ओपी थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से भैंस की चोरी हो रही थी। जांच के दौरान पता चला कि नालंदा का चोर गिरोह इन चोरी की वारदातों को लगातार अंज़ाम दे रहा है। हाल ही में छापेमारी कर कुछ भैंस को थाना प्रभारी नंद किशोर यादव ने बरामद भी कर लिया था। एसपी विनय तिवारी ने बताया कि बीती रात थाना प्रभारी ने छापेमारी कर तीन चोर को गिरफ्तार कर और कुछ भैंस को बरामद कर लौट रहे थे। 

ADVERTISEMENT

अंधेरे में अचानक गोली चला दी

वापस लौटते वक्त थाना प्रभारी नंद किशोर यादव को सूचना मिली कि कुछ चोर गिरोह के सदस्य दलसिंहसराय में छुपे हुए हैं। इस सूचना पर थाना प्रभारी जब छापेमारी करने के लिए पहुंचे थे कि वहाँ 8 से 10 की संख्या में मौजूद बदमाशों ने रात के अंधेरे में अचानक गोली चला दी। गोली सीधे थाना प्रभारी के सिर में जा लगी। जिले के एसपी ने बताया कि दलसिंहसराय एसडीपीओ दिनेश पांडे के नेतृत्व में बदमाशों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 

शोक में डूबा है परिवार

मृतक का नाम नंदकिशोर यादव पिता सरजी लाल यादव, पत्नी का नाम अमरिका यादव है। 2009 में दरोगा के तौर पर ज्वाइन किया था।  2012 में इसकी शादी हुई थी। 1992 में मैट्रिक पास किया था। उनका परिवार पूर्णिया के रामबाग में रहता है।  मगर उनके पैतृक गांव अररिया के पलासी थाना अंतर्गत करोड़दिघली वार्ड संख्या 11 में है।  गांव में उनके भाई वगैरह रहते है। भाई भतीजा पटना निकल गया है। मृतक 4 भाई 2 बहन है जबकी उसे दो पुत्र है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜