Murder at NH 27: कॉकटेल पार्टी में पांच रुपए के कुरकुरे के लिए हत्या, चखने के लिए दोस्त ने यार को चाकू से गोद डाला
जरा सी बात पर दोस्त अपने यार का दुश्मन बन बैठछा। महज़ 5 रुपये के कुरकुरे के लिए बिहार के गोपालगंज मं दोस्त ने दोस्त की हत्या कर दी। अब हुआ चौंकाने वाला ये खुलासा।
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
दोस्त बना दोस्त का दुश्मन
NH 27 किनारे मिला खून से सना शव
अब हुआ चौंकाने वाला खुलासा
गोपालगंज से विकाश कुमार दुबे की रिपोर्ट
Gopalganj: बिहार के गोपालगंज में महज पांच रुपए के कुरकुरे के लिए दोस्त हैवान बन गया, शराब पार्टी के दौरान कुरकुरे के लिए झगड़ा हुआ और दोस्त ने दोस्त को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने 24 घंटे में कत्ल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बिहार के गोपालगंज में एक दोस्त ने शराब पार्टी के दौरान हुए झगड़े के बाद अपने दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घटना बिहार के गोपालगंज जिले की है. महज पांच रुपये के लिए एक शख्स ने अपने दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
यकीन नहीं होगा पर हकीकत
पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है. सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि हत्या के बाद जांच में पता चला है कि दोनों दोस्तों के बीच महज पांच रुपये के लिए विवाद हुआ था और विवाद इतना बढ़ गया कि दोस्त ने चाकू से गोदकर दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी. सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया. बताया जाता है कि मृतक सावन कुमार और आरोपी बचपन से ही गहरे दोस्त थे. दोनों साथ में कहीं घूमने जाते थे, लेकिन किसी को नहीं पता था कि पांच रुपए के ये नोट दोनों दोस्तों की दोस्ती में दरार बन जाएंगे।
ADVERTISEMENT
5 रुपये के कुरकुरे के लिए हत्या
नगर थाना क्षेत्र के ऑफिसर्स कॉलोनी के पास युवक सावन कुमार की हत्या का पुलिस ने महज 24 घंटे में खुलासा कर लिया है. पीड़िता के एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवक की हत्या के मामले में बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात करीब 11 बजे युवक को उसके दोस्त के घर से बुलाया गया और दोनों ने शराब पार्टी की. कृतिमान ने पांच रुपये वाली कुरकुरे खरीदने के लिए 20 रुपये सावन को दिये, लेकिन सावन में रास्ते में ही कुरकुरे खा गया और उसके पास जब पहुंचा तो कुरकुरे खाने को लेकर विवाद हो गया.
दोस्त ने अपने ही यार को मार डाला
दोनों के बीच नोंकझोक हुई, इसके बाद उसके अन्य दोस्तों ने बीच-बचाव कर विवाद को सुलझा दिया. कुछ देर बाद बात गाली-गलौज तक पहुंच गयी, इसके बाद सावन कुमार सोनी वहां से घर की तरफ बढ़ने लगा. कुछ दूर तक पहुंचा था कि आरोपी ने कॉल करके ऑफिसर कॉलोनी के पास बुलाया और सावन को पकड़कर चाकू से कई बार ताबड़तोड़ गोदकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात के बाद खून सना हुआ चाकू को झाड़ी में फेंक दिया. आरोपी के काले रंग की शर्ट में खून का धब्बा लगा हुआ था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई और आरोपी ने अपने दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. हत्या के बाद युवक के परिजनों ने एनएच 27 को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.
ADVERTISEMENT
और पढ़ें...
ADVERTISEMENT