कटिहार में गैंगवार की दस्तक, कुख्यात अपराधी छोटू पोद्दार और साथी को गोलियों से छलनी किया, ड्राइवर जख्मी
BIHAR CRIME: कटिहार में सरेशाम दर्जनों राउंड फायरिंग की गई, दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया, कातिल फरार हैं।
ADVERTISEMENT
कटिहार से बिपुल राहुल की रिपोर्ट
BIHAR CRIME NEWS: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद है। वो जहां तहां लूट और कत्ल की वारदातों को अंजाम देते घूम रहे हैं। ताजा मामला कटिहार का है। कटिहार के हरिगंज चौक के पास गुरुवार शाम अपराधियों ने खूनी तांडव किया। कार में जा रहे दो लोगों को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया।
सरेबाजार कातिलों का खूनी तांडव
इस हत्याकांड को सरेआम अंजाम दिया गया। हरिगंज चौक हमेशा भीड़भाड़ वाला इलाका है, बताते चले कि कार में सवार एक ड्राइवर के अलावे अंतरराज्यीय कुख्यात अपराधी छोटू पोद्दार और उसका सहयोगी प्रीतम चौधरी सवार था। इसी बीच हरिगंज चौक पर पहुंचते ही कार पर बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुन गोलियां चलाना शुरू कर दीं।
ADVERTISEMENT
खून ही खून कारतूसों को ढेर
गोली से छोटू पोद्दार और उसका सहयोगी प्रीतम चौधरी बुरी तरह से घायल हो गया, जिस कार से छोटू पोद्दार जा रहा था, इस कार में वार्ड काउंसलर का बोर्ड लगा हुआ था। छोटू पोद्दार की पत्नी खुशबू प्रवीण वर्तमान में वार्ड नंबर 45 की नगर वार्ड पार्षद है। गोली लगने से गाड़ी को शीशे चकनाचूर हो गए। आनन फानन में ड्राइवर उसी गाड़ी से दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां दोनों की मौत हो गई।
कटिहार में गैंगवार की दस्तक
पुलिस के मुताबिक छोटू पोद्दार कुख्यात अपराधी था। पोद्दार पर हत्या, लूट, डकैती और रंगदारी जैसे कई इल्जाम थे। हाल ही के दिनों में छोटू पोद्दार रंगदारी के मामले में जेल से बाहर आया था। पुलिस की मानें तो छोटू पोद्दार और उसके सहयोगी की हत्या के बाद पुलिस के हाथों ठोस एंगल और क्लू मिला है। कटिहार पुलिस का दावा है कि जल्द दोहरे हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT