Bihar Crime News: पंचायत के मुखिया की गोली मारकर हत्या, मुखिया संघ में रोष
Bihar Murder: अपराधियों ने पंचायत के मुखिया मोहम्मद कुरेशी की गोली मारकर हत्या कर दी, इस घटना को लेकर मुखिया संघ के सदस्यों ने पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी हंगामा किया।
ADVERTISEMENT
Bihar Crime News: बिहार में अचानक से अपराधिख घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। ताजा मामला गोपालगंज का हैं जहां बेखौफअपराधियों ने एक पंचायत के मुखिया को गोली मारदी। गोली लगने से मुखिया की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद पूरेइलाके मेंसनसनी फैलगयी।
यह वारदात थावे थाना क्षेत्र के फुलुगुनी गांव में सामेन आई है। मृतक मुखिया का नाम मोहम्मद कुरैशी है। कुरैशी थावे थानाके लोहरपट्टी गांव के निवासी थे।बताया जाताहै कि लोहरपट्टी गांव के निवासी मोहम्मद कुरेशी वर्तमान मेंफुलुगुनी पंचायत के मुखिया थे।वे पिछले दो बार से यहां पर मुखिया का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।
जानकारी के मुताबिक बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने कुरैशी पर ताड़तोड़ फायरिंग की है। एसडीपीओ संजीव कुमार के मुताबिक मोहम्मद कुरेशी आज सुबह थावेस्थित अपनेफुलुगुनी पंचायत के ईट भट्टे पर गए थे। यहां कातिल पहले से घात लगाए बैठे थे। घात लगाये बेखौफ अपराधियों ने उनके सिर में नजदीक से गोली मारीदी। गोली लगने से कुरैशी की मौके पर ही मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
जैसे ही घटना की जानकारी पूरे इलाके में फैली आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी। भाजपा एमएलसी राजीव कुमार उर्फगप्पू बाबूने कहा कि मोहम्मद कुरेशी की गोली मारकर हत्या हुई है। एसपी ने भरोसा जताया है कि जल्द ही अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गोपालगंज के एसडीपीओ ने कहा कि वारदात के बाद जांच की करवाई शुरूकर दी गई है। वहीं हेडक्वार्टर डीएसपी ज्योति कुमारी ने कहा कि मृतक मोहम्मद कुरैशी की हत्या को लेकर पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस घटना को लेकर मुखिया संघ में भारी आक्रोश है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT